आलम.अंसारी
सीतापुर उ.प्र., योगी सरकार में पीड़ित दर-दर भटकने को मजबूर नहीं मिल रहा न्याय पति की मौत के बाद उसकी चल अचल संपत्ति पर दबंगों का कब्जा पीड़ित विधवा महिला को जान से मारने की दबंगों ने की कोशिश डर के मारे महिला अपने मायके में रहने को मजबूर महिला के पति की जमीन मकान गाड़ी ट्रैक्टर ट्राली पर दबंगों का कब्जा पीड़िता एक एक दाने के लिए हुई मोहताज न्याय पाने के लिए दर-दर ठोकरें खाने को मजबूर
आपको बताते चलें ताजा मामला यूपी के सीतापुर थाना महोली के मनिकापुर गांव का है जहां मृतक जगन्नाथ की मौत करीब डेढ़ साल पहले हुई थी जगन्नाथ की मौत के बाद उसके दबंग भाई व भतीजो ने जगन्नाथ की चल अचल संपत्ति जैसे जमीन मकान ट्रैक्टर ट्राली मारुति वैन मोटरसाइकिल हैरो कल्टीवेटर बर्तन जेवरात हर चीज को अपने कब्जे में ले लिया है विरोध करने पर पीड़िता विधवा को जान से मारने की नियत से घर में घुसकर महिला को जान से मारना चाहा तभी महिला के बेटी के शोर मचाने पर गांव के पड़ोसी आ गए जिससे महिला की जान बच गई दबंगों ने महिला को जान से मारने की धमकी देते हुए घर से भगा दिया विधवा महिला अपने मायके में रहने को मजबूर विधवा महिला एक एक दाने के लिए हो रही मोहताज न्याय पाने के लिए विधवा और उसकी बेटी दर-दर भटकने को मजबूर है लेकिन वही दबंगों द्वारा गांव में आने पर दी जान से मारने की धमकी जिसके चलते दर-दर की ठोकरें खा रहा पीड़ित परिवार अब देखना यह है कि क्या योगी सरकार में पीड़ित विधवा महिला को न्याय भी मिलेगा या यूं ही दर दर की ठोकरें खाती फिरेगी विधवा महिला