Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रोड टू सेफ्टी पर यातायात पुलिस और परिवहन अधिकारियों का प्रशिक्षण

कानपुर नगर, कानपुर में यातायात पुलिस और परिवाहन अधिकारियों को सडक दुर्घटना की जांच एवं यातायात प्रबंधन में क्षमता निर्माण का प्रशिक्षण देने के लिए 15 से 16 नवंबर तक दो दिवसीय अभियान की शुरूआत कल गुरूवार को डियाजियों इंडिया द्वारा इंस्टीट्यूट आॅफ रोड ट्रैफिक एजुकेशन के साथ मिलकर पुलिस के लिए रोड सेफ्टी क्षमता निर्माण का कार्यक्रम पुलिस लाइन में शुरू किया, जिसका उद्घाटन आलोक सिंह भारतीय पुलिस सेवा, इंस्पेक्टर जनरल कानपुर, अविनाश चंद्र एडिशनल डायरेक्टर जनरल आॅफ पुलिस कानपुर तथा डा0 रोहित बलूजा, प्रेसिडंट आईआरटीई की उपस्थित में किया गया।
       कार्यक्रम में अभियान के बारे में डियाजियों इंडिया रोड टू सेफ्टी के बारे में अबंती संकरनारायणन ने कहा हमारे देश में सडक सुरक्षा की दयनीय स्थिति सुधारने के लिए यह प्रभावशाली समाधान देगा और उ0प्र0 पुलिस तथा आईआरटीई के साथ सहयोग करके हमारा उददेश्य इस कार्यक्रम को नई ऊॅचाईयों पर ले जाना और सडक सुरक्षा पर राष्ट्रीय अभियान प्रारंभ करना है। वहीं डा0 राहित बलूजा ने कहा देश में उ0प्र0 में सर्वाधिक सडक दुर्घटनाये व मौते होती है और इसका जिम्मेदार स्वाभाविक रूप से यातायात पुसिल को मान लिया जाता है। ट्रैफिक पुलिस को ट्रैफिक इंजीनियरिंग के सभी डोेमेंस, उन्हे लागू करने तथा सडक दुर्घटना की जांच करने में प्रशिक्षित होना सबसे ज्यादा जरूरी है। कहा इस प्रशिक्षण को कानपुर के अधिकारियों, खासकर पुलिस द्वारा दिए गए महत्व की सराहना करता है। इसमें यातायात पुलिस अधिकारियों का क्षमता निर्माण करना और कामर्शियल वाहन चालकों, विश्विधालय के विधार्थियों को नशे में वाहन चलाने के जोखिमों पर शिक्षित करना है। बताया कि यह कार्यक्रम अभी तक 18 राज्यों के 64 शहरो में आयोजित किया जा चुका है।