मरीजों के साथ हो रहे शोषण पर रोक लगाने की मांग की गयी।
कानपुर नगर, रीजेन्सी सहित अन्य निजी असपताल, नर्सिंग होम अपने निजी लाभ के लिए सरकार की स्वास्थ्य सम्बनधी संवेदनशीलता को लगातार गहरा आधात पहुंचा रहे है और मरीजों के साथ र्दुव्यवहार तथा उनका शोषण करते है जिसकी घटनाये थमने का नाम नही ले रही है यह बात जिला पंचायत सदस्य राजा दिवाकर ने गांधी प्रतिमा स्थल फूलबाग में दिये गये धरने के दौरान कही।
उन्होने कहा जनपद में नर्सिंगहोम में मरीजों को वहीं से दवा खरीदने को कहा जाता है। मरीजों को अस्पताल से जाते समय चेक से जमा रकम लौआने के बजाय नगद भुगतान दिया जाता है। कहा आईएमए सहित प्रतिष्ठित ब्लड बैंकों द्वारा उपलब्ध रक्त के उपयोग में हीलाहवाली की जाती है मांग किया कि मरीजों का शोषण बंद किया जाये। कहा नगर के अस्पतालो और नर्सिंग होमो में अमनावीय कार्य प्रणाली हो रही है, जिस पर रोक लगाना अति आवश्यक है। इस दौरान राजेन्द्र पाल, दीपू ठाकुर, धर्मेन्द्र पाल, सुमन लता संखवार, प्रिंस गुप्ता, मंगल सिंह, सोनिया, दीपक राजपूत, मोनिया खन्ना, डा0 छोटेलाल, कार्तिकेय शुक्ल, सीमा दिवाकर आदि उपस्थित रहे।