आलम अंसारी
सीतापुर,जिला महिला अस्पताल सीतापुर में डॉक्टरों की मनमानी महिला मरीज ने डॉक्टर पर लगाए गंभीर आरोप डॉक्टर ने मरीज से की अभद्रता दी गंदी गंदी गालियां व गर्भवती महिला ने डॉक्टर पर पेट पर मारने का लगाया आरोप हालत गंभीर धक्का देकर अस्पताल से भगाया
आपको बताते चले ताजा मामला यूपी के सीतापुर का है जहां महिला जिला अस्पताल में डॉक्टरों की मनमानी आए दिन चर्चा का विषय बनी रहती हैं जिसके चलते मरीजों के साथ अभद्रता गाली गलौज व मारपीट के भी चर्चे आम बात है आज तो हद तब हो गई जब महिला जिला अस्पताल की डॉक्टर ने गर्भवती महिला के पेट पर मार दिया महिला की हालत गंभीर होते ही धक्के मारकर अस्पताल के बाहर निकाल दिया इतना ही नहीं साथ में गई आशा बहू की गर्दन पकड़ी व दी गंदी गंदी गालियां जिससे आशा बहुओं में काफी रोष व्याप्त है आशा बहू महिला जिला अस्पताल में हंगामा कर रही है ऐसे में महिला डॉक्टर से बात करनी चाही तो उन्होंने कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से साफ इंकार कर दिया वहीं मुख्य चिकित्सा अधिकारी आरके नैयर से बात करनी चाही तो महोदय ने फोन तक रिसीव करना मुनासिब नहीं समझा अखिर योगी सरकार में क्या यूं ही चलेगी डॉक्टरों की दबंगई क्या यूं ही दर दर की ठोकरें खाते रहेंगे मरीज