आलम अंसारी
सीतापुर.उ.प्र.,सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह का सीतापुर दौरे में कहा
मथुरा आगरा अयोध्या सहित प्रमुख कुंडों को भरा जाएगा गंगाजल से
वही किसानों के हित में कहा पूर्णरूप से किसानों की समस्याओं का होगा निदान
वही सीतापुर सिंचाई एक्सईएन दिनेश कुमार को किया निलम्बित
नहरों की सफाई में शिथिलता पर निलम्बित हुए सिंचाई मंत्री ने की कार्यवाही
सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने मौके पर ही तत्काल प्रभाव से किया निलम्बित
लहरपुर में सिल्ट सफाई का निरीक्षण कर रहे थे सिंचाई मंत्री
आपको बता दें मामला यूपी के सीतापुर में आज सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने दौरा किया जिन्होंने प्रेस वार्ता के दौरान बताया की किसानों को खेत तक पानी पहुंचाना हमारा मुख्य उद्देश्य नहरे साफ सुथरी और मजबूत होनी चाहिए क्योंकि कृषि इस देश की अर्थव्यवस्था है कृषि प्रभावित होती है तो अर्थव्यवस्था प्रभावित होती है किसान के खेत तक पानी पहुंचाने के लिए सभी नहरों को हमने सफाई करने के लिए विभाग को निर्देशित कर दिया है जहां पहले नहरे दो बटे तीन ही साफ होती थी वहीं इस बार हमने सभी नहरों को सफाई के लिए निर्देशित किया है इस बीच अगर धन की कोई कमी आती है तो हमने सभी जिलाधिकारियों को सूचित किया है कि वह नहरो को मनरेगा के तहत साफ़ की जाएंगी जिससे किसानों के खेत तक आसानी से पानी पहुंच सके वहीं इसी बीच मथुरा आगरा व अयोध्या जैसे शहरों में प्राचीन कुंड जो बने हैं उन कुंडों में गंगाजल भरने की बात को लेकर बताया की हमारी सभ्यता आस्था पर टिकी है और नदियों का प्रभाव अग्रजल व निर्मल बना रहे धार्मिक स्थल पर्यटन स्थल सांस्कृतिक धरोहर की तरह सुरक्षित रहें इसलिए मथुरा में प्राचीन गुंडों में हमने गंगा चले भरने के लिए प्लानिंग किया है और यह प्लानिंग बहुत ही जल्द पूर्ण होगी इसी दौरान सीतापुर की तहसील लहरपुर में नहर की सिल्ट सफाई का निरीक्षण करते हुए नहरों की सफाई में शिथिलता पाए जाने पर सिंचाई एक्सचियन दिनेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया