चीन में सरकारी नियंत्रण वाले टीवी चैनलों पर ‘आर्टिफिशयल इंटेलिजेंस’ से लैस दो कृत्रिम एंकरों ने समाचार पढ़े। खास बात यह है कि इस न्यूज एंकर का चेहरा और हाव भाव बिल्कुल एक सामान्य इंसान की तरह हैं। यह एंकर न्यूज चैनल, वेबसाइट और सोशल मीडिया में चौबीस घंटे तक खबरें पढ़ सकेगा। चीन की सरकारी संवाद समिति शिन्हुआने इस सप्ताह यह शुरुआत की है। एजेंसी ने इसे ‘विश्व में इस तरह का पहला’ प्रयोग बताया है।
शिन्हुआ ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से इस आर्टिफिशएल इंटेलिजेंस एंकर का दो मिनट का एक वीडियो भी पोस्ट किया गया है जिसमें यह एक पेशेवर न्यूज रीडर की तरह खबरें पढ़ रहा है। यहीं नहीं इस वर्चुअल एंकर की आवाज, एक्सप्रेशन और पहनावा भी एक असली एंकर की तरह है।
इस वीडियो में वर्चुअल एंकर अंग्रेजी और चीनी भाषा में न्यूज पढ़ रहा है। जैसे एक आम एंकर अभिवादन के साथ अपनी शुरूआत करता है यह भी ठीक उसी तरह से अपने न्यूज रीडिंग की शुरूआत करता है। अपने वीडियो में यह एंकर कहता है, ‘आपको सूचनाएं देने के लिए मैं लगातार कार्य करूंगा क्योंकि मेरे सामने लगातार शब्द टाइप होते रहेंगे। मैं आपके समक्ष खबरों को एक नए ढंग से प्रस्तुत करने वाला अनुभव पेश करूंगा।