Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बिरसा मुण्डा वनवासी छात्रावास का 36वो वार्षिकोत्सव सम्पन्न

कानपुर नगर, अ0भा0 वनवासी कल्याण आश्रम से सम्बद्ध सेवा समर्पण संस्था द्वारा रावतपुर गांव स्थित बिरसा मुण्डा वनवासी छात्रावास का 36वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अध्यक्ष समाजसेवी प्रदीपजी सेड, मुख्य वक्ता योगेश बापट, मुख्य अतिथि विजय सुरेश परिख, विशिष्ट अतिथि डा0 आरती दवे लालचंदानी प्रचार्या जीएसवीएम कालेज तथा डा0 एएस सेंगर उपस्थित रहे, जिनका परिचय अर्जुनदास खत्री कोषाध्यक्ष वनवासी कल्याण आश्रम ने किया। प्रवीण सचान मंत्री, छात्रावास समिति ने छात्रावास की वार्षिक आख्या प्रस्तुत की तथा वनवासी मित्र स्मारिका का विमोचन भी किया गया। रामनारायण विश्वकर्मा ने स्मारिका के उददेश्य पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज वनवासी भाईयों के प्रति समत्व, ममत्व एवं अपनत्व के भाव का अहसास करे, अपना सहयोग दया भाव से नही राष्ट्रªीय वचनबद्धता एवं सामाजिक दायित्व समझ कर करे। योगेश बापट ने कहा आज वनवासी कल्याण आश्रम 90 प्रतिशत वनवासी जिलों में अपना कार्य कर रहा है। कहा सीमान्त दर्शन यात्रा के आयोजन से वनवासी समाज में आत्म विश्वास जगा है, देश भक्ति की भावना जगी है। अपनो से उपेक्षा के कारण वह चैतन्य शून्य हो गया था लेकिन वनवासी कल्याण आश्रम के सेवा एवं जागरण कार्यो से उनमे स्वाभिमान जगा है। अर्जुनदास खत्री ने उत्तर प्रदेश में चल रहे सेवा समर्पण संस्थान की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि सुरेश परिख ने कहा एसी संस्थाए भारत के भविष्य को संवार सकती है। मै हर संभव सहयोग का आश्वासन देता है। ऐसे ही विचार कार्यक्रम के अध्यक्ष प्रदीप सेठ एवं विशिष्ट अतिथि डा0 आरती लालचंदानी व डा0 एएस सेंगर ने भी व्यक्त किया। लाडली प्रसाद सहमंत्री ने सभी का आभार प्रकट किया। कार्यक्रम का संचालन राजनारायण तिवारी ने किया। कार्यक्रम का समापन वन्दे मातरम् बीत के साथ हुआ।