Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शहीद प्रदीप सिंह यादव की मासूम बेटी को अभी भी है अपने पिता का इंतजार

बेटी पुकारे पापा तुम कहां चले गए
अंकित चौधरी 
कानपुर नगर, आतंकी हमले में शहीद होने वाला सैनिक प्रदीप सिंह यादव के बच्चे वर्तमान में कल्याणपुर के बारा सिरोही में निवास कर रहे हैं। वैसे तो शहीद प्रदीप कन्नौज के चैनपुर गाँव का एक जवान था जो जम्मू कश्मीर के पुलवामा में   आतंकी हमले के दौरान अपने प्राणों की आहुति देकर अपनी पत्नी व दो मासूम बच्चियों को भी रोते हुए  छोड़ गए। प्रदीप सिंह यादव की पत्नी नीरज देवी फफक फफक कर रो पड़ी शहीद प्रदीप का परिवार में उनकी दो बेटियां सुप्रिया उम्र 10 वर्ष व छोटी बेटी की उम्र 2 वर्ष है। परिवार के साथ प्रदीप के मौसेरे भाई सोनू रहते हैं। सोनू के मुताबिक प्रदीप ने 2004 में सीआरपीएफ जॉइन की थी और उन्होंने बी एन एस डी शिक्षा निकेतन और डीएवी से पढ़ाई की थी। 10 फरवरी को निकल 11 फरवरी को वह जम्मू पहुंचे थे।सन 1970 से शहीद प्रदीप का परिवार कल्याणपुर में रह रहा है ।उनके पिता अमर सिंह हरिद्वार जेल विभाग से रिटायर्ड आरक्षी हैं । छोटी बेटी की यादों में खोए थे पत्नी नीरज देवी ने बताया कि प्रदीप 2 साल की बेटी माननीय से बेहद प्रेम करते थे 10 मिनट की हुई बातों में उन्होंने करीब 7 मिनट तो सिर्फ छोटी बेटी के साथ बिताए। लेकिन सोचा नहीं था यह फोन पर भी की हुई बात आखरी होगी।