Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पुलवामा कश्मीर में शहीद सैनिकों को दी गई श्रद्धांजलि

कानपुर,पुलवामा कश्मीर में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों  को श्रद्धांजलि देने के लिए कैंडिल मार्च शनेश्वर मंदिर से निकाला गया और नमक फैक्ट्री होते हुए पुनह शनेश्वर मंदिर पर समाप्त हुआ । वहीं दो मिनट का मौन रखकर शहीद हुए जवानों को श्रद्धाजंलि दी गई। और पुतला भी फूंका गया श्रद्धांजलि देने वाले मुख्य रूप से बुउवा केसरवानी, विनोद यादव, विमल, मोनू कैलाशी, राजेश श्रीवास्तव, अनुज वर्मा, विकास निगम, ललिता देवी, पूजा , प्रीति निगम, अंजली,आदि लोग मौजूद रहे।