Hot Posts

6/recent/ticker-posts

भारतीय सैनिकों पर आपत्तिजनक पोस्ट पर हंगामा

आलम अंसारी
सीतापुर,पुलवामा में हुए आतंकी हमले में शहीद जवानों की शहादत पर जहां पूरे देश में उबाल है। वहीं कुछ ऐसे भी लोग हैं, जो माहौल बिगाड़ने में लगे हुए हैं। ऐसा ही एक मामला शहर कोतवाली क्षेत्र में आया है।
जिसमें एक व्यक्ति ने सैनिकों पर आपत्ति जनक पोस्ट को शेयर कर लिया। जानकारी होते ही हिन्दू संगठन भड़क उठे और कोतवाली पहुंचकर प्रदर्शन किया। पुलिस ने कार्रवाई का भरोसा देकर शांत किया और तहरीर ली। बताया जा रहा है कि आपत्ति जनक पोस्ट को शेयर करने वाला व्यक्ति सीतापुर के मुख्य बाजार स्थित पड़ाव बाजार का दुकानदार हाजी गयासुद्दीन अंसारी है।
फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी
उसने फेसबुक अकाउंट से पाकिस्तान के एक ग्रुप पर पड़ी आपत्ति जनक पोस्ट को शेयर कर लिया। पोस्ट में आतंकी हमले का समर्थन किया गया है। पोस्ट में भारत विरोधी कमेंट भी दर्शाया गया। इस संबंध में आजाद हिन्द भगत संगठन के कार्यकर्ताओं ने उसका स्क्रीनशॉट लेकर थाना कोतवाली पुलिस को दिया। साथ ही प्रार्थना पत्र देकर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की वही कोतवाली पुलिस ने आरोपी पर देशद्रोह पर का मुकदमा दर्ज किया ।