
जानकारी के अनुसार थाना बिठूर क्षेत्र के टिक्कनपुरवा बरहट बांगर गांव मे रहने वाले शंकर मौर्य का 23 वर्षीय बडा पुत्र प्रमोद कल्याणपुर रोड पर एक कम्पनी में सुपरवाइजर पद पर कार्यरत था। बताया जाता है कि प्रमोद की शादी उनके घरवालों ने तय कर दी थी और आगामी 12 मई को बरात जानी थी। गांव के लोगों ने बताया कि प्रमोद का गांव की ही 18 वर्षीय युवती कोमल मौर्य से प्रेम सम्बनध थे और बुधवार को दोनो ही शाम के लगभग 8 बजे से अपने घरो से लापता हो गये थे और दोनो के परिजन उनकी तलाश कर रहे थे, लेकिन इस बारे में उन्होने पुलिस को सूचना नही दी थी। वहीं गुरूवार की सुबह जब लोग खेतों की तरफ जा रहे थे तो मंधना बिठूर रोड के किराने एक खेत में शीषम के पेड पर प्रमोद व कोमल का शव लटका देखा, दोनो की गर्दन पर फीे का फंदा लगा था। प्रमोद के बाएं हाथ की नस कटी थी और होठ काले पड गये थे। वहीं प्रमोद के घरवाले हत्या का आरोप लगाते हुए रो पडे। पुलिस बल द्वारा शवो को फीता काटकर उतारा गया लेकिन हत्या का आरोप लगाते हुए भाई पंकज तथा परिजनो ने फोरेंसिक टीम बुलाने की मांग की, पुलिस के न सुनने पर ग्रामीण भडक उठे और हंगामा करते हुए मंधना बिठूर रोड पर जाम लगा दिया। मौके पर कई थानो की फोस्र पहुंची। सीओ अजय कुमार ने कहा साक्ष्य जुटाये जा रहे है अभी तक मृतको के परिजनो से बात नही हो सकी है।