कहा एक जुट होकर पार्टी को जिताने का करें सफल प्रयास
विधायक इरफान सोलंकी, अमिताभ बाजपेयी ने दिया सहयोगा का पूरा आश्वासन
कानपुर नगर, काफी अटकलों के उपरान्त आखिर में सपा द्वारा कानपुर नगर के लिए अपना प्रत्याशी घोषित कर ही दिया गया। रामकुमार निषाद उन्नाव के विधायक है और शनिवार को वह कानपुर समाजवादी पार्टी नगर कार्यालय पहुंचे जहां उपस्थित विधायक इरफान सोलंकी, विधायक अमिताभ बाजपेयी, नगर अध्यक्ष मोईन खान तथा उपाध्यक्ष संयज सिंह द्वारा अन्य पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।
इस दौरान रामकुमार ने प्रसन्ना व्यक्त करने हुए सभी का आभार प्रकट किया तथा कहा कि उन्हे पार्टी के पदाधिकारियों, वरिष्ठ नेतागणो ओर सदैव पार्टी के लिए समर्पित कार्यकर्ताओं के दम पर प्रत्याशी बनाया गया है और इन्ही के सहायोग से वह इस चुनावी समर में ताल ठोकेंगे।उन्होने कहा हमें हर कीमत पर अच्छा और साफ-सुथरा चुनाव लडना है और इस लय में लडना है कि विरोधियों के माथे पर चिंता की रेखाये खिच आये। विधायक अमिताभ बाजपेयी ने कहा कि पार्टी आलाकमान का जो भी मत है वह सभी को स्वीकार है और पार्टी के हित में हम एक होकर जी-जान लगाकर काम और मेहनत करेंगे। इस अवसर पर मोईन खान, उपाध्यक्ष संजय सिंह, मो0 कासिम, मिण्टू यादव, योगेश वर्मा, वरूण मिश्रा, दीपक खोटे, आशाू खान, दीपा यादव, कुलदीप यादव आदि मौजूद रहे।