Hot Posts

6/recent/ticker-posts

एक ही मण्डल पर होगा हिंदू-मुस्लिम बेटिया का ब्याह


कानपुर नगर, खिदमते खल्क फाउन्डेशन संस्था द्वारा आज एक ही पण्डाल में हिंदू और मुस्लिम बेटियों की शादी सम्पन्न करायी जायेगी। इस सम्बन्ध में मीडिया प्रभारी हाशिम ने बताया कि यह सामूहिक विवाह गरीब बच्चिायों जिनके परिवार वालों में पास खर्च करने के लिए ज्यादा कुछ नही है ऐसी बच्चियों की संस्था के सदस्यों द्वारा शादी करायी जाती है और इसमें सभी का आपसी सहयोग होता है।
          हाशिम ने बताया कि जरूरतमंद, बेसहारा, यतीम बचिचयों के इस साममूहिक विवाह आयोजन का कार्यक्रम रविवार आज परेड मैदान में सम्पन्न होगा जिसमें मुसिलम समाज से 23 तथा हिन्दू समाज की तीन बेटिया का निकाह व विवाह पूरे धार्मिक रीति रिवाज के साथ सम्पन्न हेागा और कार्यक्रम में शहर भर से गणमान्य लोग तथा सूफी-संत भी शामिल होंगे।