राष्ट्रीय विकलांग पार्टी ने आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व वीरेंद्र पांडे को ज्ञापन सौंपकर भ्रष्टाचार के खिलाफ 9 मार्च को शिक्षक पार्क में प्रस्तावित धरना के लिए अनुमति पर अपनी रिपोर्ट देने से कोतवाली पुलिस के मना करने का विरोध किया। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ धरना की अनुमती न देना नागरिक अधिकारों का हनन है। राष्ट्रीय विकलांग पार्टी एक राजनीतिक संगठन है। समाज में फैली बुराई को खत्म करना पार्टी की जिम्मेदारी है। धरना प्रदर्शन की अनुमति न देने वाले कोतवाली पुलिस के जिम्मेदार अधिकारी के बिरूद्ब कठोर कार्यवाही होनी चाहिए। वीरेन्द्र कुमार ने कहा कि देश में स्वास्थ बीमा घोटाला, आर टी ओ में आटो परमिट घोटाला सहित कई घोटाले शामिल हैं जिन पर कार्यवाही की बजाय अपराधियों को बचाने का काम किया गया है। आज ज्ञापन देने वालों में राष्ट्रीय महासचिव वीरेन्द्र कुमार के अलावा अल्पना कुमारी, अरविन्द सिंह, राहुल कुमार,बंगाली शर्मा, दिनेश यादव, संतोष पाल, दिलिप कुमार, अशोक वर्मा, वीरेंद्र अवस्थी आदि शामिल थे।