Hot Posts

6/recent/ticker-posts

जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने किया उर्सला अस्पताल का औचक निरीक्षण


कानपुर नगर।जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने उर्सला अस्पतला का औचक निरीक्षण किया। उर्सला अस्पताल में उपस्थित डॉक्टर को दिये आवश्यक निर्देश ।उन्होंने कहा कि
स्वस्थ्य सेवाओं में किसी तरह से लापरवाही नही होनी चाहिए , जिसके लिए प्रदेश सरकार कड़े कदम उठा रही है।
साफ सफाई का विशेष ध्यान रखते हुए वार्डो में दो बार सफाई करायी जाये ।अस्पताल के वार्डो की खिड़कियों में जाली लगाई जाये ताकि मच्छर व अन्य जन्तु वार्डो में न जाने सके । अस्पतालों के  कबाड़ को जल्द से जल्द निस्तारण कराके उन्हें वार्ड बनवाये जाये।  बरसात आने वाली है इसके लिए डेंगू विभाग पूर्ण रूप से 24 घण्टे कार्य हेतु  तैयार रहे। समस्त अस्पताल में विशेष अभियान चलाकर सफाई करायी जाये। कही भी गन्दगी न रहें। 
   
जिलाधिकारी सबसे पहले वार्ड  पहुचे यहां की खिड़की में कुछ में तो जाली नही लगी थी तथा जिनमें लगी भी थी वो टूटी हुई थी जिस पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए जाली लगाने के लिए निर्देशित किया। उन्होंने वहां भर्ती मरीजों से बात कि की उन्हें बाहर से दवा तो नही मंगानी पड़ती जिस पर मरीज के तीमारदारों ने उन्हें बताया कि  शाहब जब से भर्ती है, दवाएं अस्पताल से ही मिल रही है ।जिलाधिकारी ने यहां के शौचालय का निरीक्षण किया तो शौचालय की टोटियां टूटी हुई थी तथा जो कम्बोड लगा हुआ था उसके फ्लैश खराब थे, जिस पर उन्होंने उपस्थित सीएमएस को फटकार लगाते हुए कहा कि समस्त अस्पताल के शौचालय की टोटियां व फ्लैश सही करवा दिया जाये। ततपश्चात जिलाधिकारी ने उर्सला अस्पताल में खुले जन औषधि केंद्र का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान वहां उपस्थित कर्मी से उन्होंने स्टाक रजिस्टर देखने के लिए कहा जिस पर उसके द्वारा स्टाक रजिस्टर नही दिखाने पर  उन्होंने  निर्देशित करते हुए कहा कि स्टाक रजिस्टर  हमेशा रहे इस बात का विशेष ध्यान रहें।  ततपश्चात जिलाधिकारी ओपीडी पहुचे वहां उन्होंने ओपीडी की संख्या पूछी जिस पर उपस्थित कर्मी ने बताया कि 10 बजे तक 468 मरीज आ चुके है। उन्होंने यहां के आर0 ओ0 मशीन को देखा तो पानी सीधे टँकी से सप्लाई की जा रही थी आर0ओ0 से कनेक्शन नही था। जिस पर जिलाधिकारी ने अधीक्षक को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आज ही आर0ओ0 से कनेक्शन करवा दिया जाये  मरीजों को आर0ओ0 वाटर ही दिया जाये।  उन्होंने डेंगू वार्ड का निरीक्षण किया  उन्होंने वहां पर  लगे यंत्र जो आग लगने पर एलार्म बजता है ठीक है कि नही जिस पर उपस्थिति अधिकारियों ने बताया कि इसका सेन्सर  खराब है जिस पर  उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि उसका सेंसर ठीक करा लिया जाये तथा डेंगू  वार्ड को 24 घण्टे खोलने के लिए निर्देश दिये।जिलाधिकारी ने ओपीडी में लगे अग्नि शमन यंत्र को कैसे प्रयोग किया जाता है के विषय मे पूछा तो साथ मे चल रहे डाक्टर ने तत्काल उसे चालू प्रयोग किया  जो कार्य नही कर सका जिस पर उन्होंने वहां लगे अन्य अग्नि शमन यंत्रो की एक्पायरी डेट देखी जो सही मिली। ततपश्चात जिलाधिकारी ने दिव्यांगजनों के लिए बने शौचालय को देखा ,जिसमें कम्बोड का  फ्लैश कार्य नही कर रहा था तथा उसकी टोटियां भी टूटी हुई थी जिस पर उन्होंने कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि आज ही समस्त अस्पतालों के  शौचालयों के फ्लैश तथा टोटियों को  ठीक करवा दिया जाये।जिलाधिकारी ने आयुर्वेद ,उर्सला ओपीडी तथा वार्ड का औचक निरीक्षण कर सफाई कराने के कड़े निर्देश दिये । जिलाधिकारी ने पानी की कोई समस्या तो नही है के विषय मे जानकारी की  जिस पर उपस्थित डॉक्टर ने बताया कि पानी की मोटर खराब है जिसकी वजह से समस्या हो रही है जिस पर जिलाधिकारी ने एक कमेटी बनाकर  पानी की समस्या की जांच करने हेतु निर्देशित किया जो  जल्द से जल्द  जांच कर अपनी रिपोर्ट देगी जिसके आधार पर जल्द से जल्द उसे ठीक कराया जायेगा। उन्होंने उर्सला के सोलर सिस्टम के विषय मे जानकारी की तो डॉक्टरों ने बताया कि सोलर सिस्टम  खराब है, जिस पर उन्होंने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि 5 वर्ष तक मैंटिनेश करने के लिए कम्पनी का अनुबंध होता है तत्काल सम्बन्धित कम्पनी से उसे ठीक कराने के लिए कार्यवाही की जाये।