
जेवर-नकदी लेकर फरार हुई दुल्हन
मायके वाले दे रहे धमकी, पुलिस नही कर रही कार्यवाही
कानपुर नगर, एक नव विवाहिता अपने ससुराल से मौका पाते जेवर तथा नकदी लेकर फरार हो गयी। पति और सास बाहर गये हुऐ थे। जानकारी पर वाह वापस आये। पीडित परिवार का आरोप यह कि प्रशासन को प्रार्थनापत्र, 100 पुलिस को तत्काल सूचना देने तथा बाबाूपुरवा थाने में शिकायत करने के बाद अभी तक कोई कार्यवाही नही हुई। उल्टा बहू के मायके वाले गाली-गलौज करते है और मोबाइल बंद कर लेते है।
थानाक्षेत्र बाबूपुरवा 130/103 की रहने वाली कमला देवी ने बताया कि वह 13 जून को अपने पुत्र के साथ राखीमण्डी अपनी पुत्री के घर गयी थी। बताया उनकी बडी बहू जो अलग रहती है उसने फोन कर बताया कि छोटी बहू कृष्णावती गायब है, घर खुला हुआ है। पीडिता पुत्र राजकुमार के साथ घर पहुंची तो सन्न रह गयी। लगभग 1.50 लाख के जेवर और 20 हजार नकद लेकर बहू गायब थी। कमलादेवी ने बताया कि पडोसी मुन्ना के यहा लगे सीसीटीवी कैमरे में देखा तो उनकी बहू रात 12.44 बजे घर से निकली थी। 100नं0 पुलिस को सूचना दी गयी, शासन-प्रशासन को शिकायतीपत्र दिया, बाबूपुरवा में शिकायती पत्र दिया लेकिन कार्यवाही नही हुई, उल्टा बहू की मा जसोमती, बहन, भाई फोन पर उन्हे ही धमका रहे है गाली-गलौज कर रहे है और कह रहे है कि उनकी बहन घर नही पहुंची, जिससे वह लोग सहमे हुए है। बताया बहू बस्ती की रहने वाली है जिसे सभी रिश्तेदारों के यहां भी ढूंढा जा रहा है। कहा मायकेवाले झूठ बोल रहे है। बताया कि पहले भी उनकी बहू भाग चुकी थी और बीती 3 मई को वापस आयी थी, तब भी प्रशासन को अवगत कराया गया था तथा पुत्र राजकुमार ने मुख्यमंत्री हेल्प लाइन में शिकायत दर्ज की थी। बताया उनकी बहू 9 माह की गर्भवती भी है और उसकी उन्हे काई जानकारी नही है। उन्हे डर है कि बहू के मायके वाले किसी षडयंत्र के तहत उन्हे फंसाने की कोशिश कर रहे है और बात करने पर अपना फोन बंद कर ले रहे है। कमला देवी ने शासन-प्रशासन को पत्र लिखकर मामले में जांच कराने की मांग की है।