Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कन्याओं के जन्म होने पर हॉस्पिटलों मै मनाया जाएगा उत्सव

कानपुर नगर। जिलाधिकारी विजय विश्वास पन्त ने कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित बेटी बचाओं बेटी बढाओं के सम्बंध में बैठक  सम्बन्धित अधिकारियों तथा विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों को दिये। उन्होंने बैठक में उपस्थित एनजीओ के प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आप द्वारा जो भी कार्य किया जा रहा है बहुत ही सराहनीय है समाज के और भी लोगों को आगे आना होगा और अनाथ बच्चों के लिए कार्य करना होगा ।ये बच्चे देश का भविष्य है ।
कन्या का जन्म होने पर जिला प्रोबेसन विभाग बनाएंगा उत्सव,समस्त सरकारी अस्पतालों में पैदा होने वाली कन्याओं के जन्म होने पर हर तीन माह में आयोजित होगा उत्सव कार्यक्रम जिसके लिए 5 लाख रुपये बजट भी प्राप्त हो चुका है । मातृ बंधन योजना के तहत पहली बच्ची    पैदा होने पर बच्चियों को दिया जायेगा 5 हजार रुपये ।जनपद में भ्रूण हत्या रोकने के लिए पी0सी0पी0एन0डी0टी0 एक्ट के तहत समस्त अल्ट्रासाउंड केंद्रों में की जाये औचक छापेमारी।जनपद स्तर पर टॉपर  हाई स्कूल ,इंटरमीडिएट  बेटियों को पुरस्कार  करते हुए 5 -5 टॉपर बच्चियों को 5 हजार  रुपये प्रोत्साहन राशि वितरण की जाये।जनपद में अच्छा कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया जाये जिसके लिए समस्त विभागों से सूची मांगी जाये।भीख मांगने वाले बच्चों को रेस्क्यू करते हुए उनके परिजनों से बात कर उनको स्कूलों में दाखिला दिलाया जाये तथा उन बच्चो को स्कूल ड्रेस , किताबे जुते मोजे देते हुए अच्छी आदतें हेतु उन्हें जागरूक किया जाये।
  जिलाधिकारी ने एनजीओ के प्रतिनिधियों से कहा कि जो बच्चे भीखमांग रहे है उनके परिजनों को समझाए और उनको सरकारी विद्यालयों में  उनका रजिस्ट्रेशन कराये सरकार  द्वारा उन्हें निःशुल्क यूनिफॉर्म, जुते ,मोजे  किताबे दी जायेंगी  उनके परिजनों को जागरूक करे।बैठक में एक एनजीओ के परितनिधि ने उन्हें  बताया कि उनके द्वारा गरीब भीख मांगने वाले  बच्चों को अखबार और लेइ देकर उनसे फिलाफ़े बनवा कर उनको बाजारों में बिक़वकार उन्हें रोजगार के साथ साथ पढ़ाने का  कार्य भी उनकी संस्था द्वारा किया जा रहा है इस पर जिलाधिकारी ने उनके इस कार्य को देखने के लिए कहा । बैठक में जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा जनपद के अल्ट्रासाउंड केन्द्रो में औचक छापेमारी कराने के  लिए  निर्देशित किया। उन्होंने  एनजीओ के प्रतिनिधियों से कहा कि  अल्ट्रासाउंड केन्द्रो पर अपनी टीम को भेज कर कन्या भ्रण हत्या के सम्बन्ध उन केन्द्रो में पैसा देकर जांच कराने को कहे ,यदि  केंद्रों  जांच के लिए तैयार हो जाए तो तत्काल मुझे बताए मैंकड़ी  कार्यवाही करूँगा या किसी केंद्र पर पैसा लेकर लिंग निर्धारण की कोई भी शिकायत हो तो सीधे  मुझे अवगत कराएं।
जिलाधिकारी ने कहा कि बेटियों के जन्म होने पर सरकार द्वारा उत्सव मनाए जाने हेतु 5 लाख रुपये बजट मिला है।  जिसके सम्बन्ध में समस्त अस्पतालों में उत्सव आयोजित करने के निर्देश दिये है। उन्होंने कहा कि हाई स्कूल इंटरमीडिएट में जनपद में टॉपर बच्चियों को कार्यक्रम आयोजित कर 5 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि उन्हें दी जाये ।
 बैठक में जिला प्रोवेशन अधिकारी समेत विभिन्न एनजीओ के प्रतिनिधिगण उपस्थित  थे।