Hot Posts

6/recent/ticker-posts

यू0पी0 100 गाड़ी की ऑटो से जोरदार टक्कर , सवारियां घायल

कानपुर नगर, थाना बिधनू क्षेत्र के अफजलपुर इलाके के एक पेट्रोल पंप के पास सवारियों से भरी आटों को पीछे से आ रही यूपी 100 पीआरवी 425 इनोवा कार ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी के सवारियों से भरा आटो हाइवे पर पलट गया और चीख-पुकार मच गयी। आॅटो में सवार 6 सवारिंया दबकर घायल हो गयी, जिन्हे स्थानीय लोगों की मदद से निकाला गया।
             थाना बिधनू क्षेत्र के शंभुआ गांव के रहने वाले आटो चालक राजकुमार शनिवार को घाटमपुर से सवारिंया बैठाकर बारादेवी आ रहे थे। बताया जाता है कि अफजलपुर पेट्रोल पंप के पास आटो चालक ने अचानक ही आटो रोक दिया, जिससे पीछे से आ रही यूपी 100 इनोवा कार की आटो से टक्कर हो गयी। हादसे में आटो पलट गया और आटो चालक 35 वर्षीय राजुकार सहित अन्य 6 सवारियां घायल हो गयी जिसमें दत्तपुरवा नविासी कुंवरपाल, पतारा की आरती तीन बच्चे नैतिक, नमन, वंश्ज्ञ तथा सपना दबकर घायल हो गये। घटना के बाद आरवी सिपाहियों ने आटो सीधा कराकर लोगो को बाहर निकाला और सीएचसी में भर्ती कराया। पीआरवी सिपाही थाना पुलिस को जानकारी देकर इनोवा लेकर नौबस्ता की ओर चले गये। डाक्टरो ने चालक राजकुमार तथा बच्ची सपना की हालत को नाजुक बताते हुए उन्हे उर्सला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं थाना प्रभारी अनुराग सिंह ने बताया कि आटो चालक की गलती से हादसा हुआ है, घायलों का इलाज कराया जा रहा है।