
कानपुर नगर, शनिवार को जिले के सभी मंडल अध्यक्षे और बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं की बैठक सम्पन्न हुई। यह बैठक उपचुनाव के संदर्भ में आयोजित की गयी थी। बैठक में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य भी शामिल हुए। उन्होने पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि सभी दल मिलकर भी लडे या फिर अकेले खिलेगा कमल ही। उन्होने तंज कसते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में गठबंधन करने के बावजूद भी सभी दल मिलकर भाजपा का सामना नही कर सके।
केशव प्रसाद ने कहा कि गठबंधन की बडी हार हुई और यह हार ही सिद्ध करती है कि जनता भाजपा को पंसद करती है और पार्टी के कार्यो को अच्छा मानती है। उन्होने कहा आगामी उप चुनाव में भी भाजपा अपने कार्यो को लेकर जनता के बीच जायेगी ओर सभी सीटो पर जीत हासिल करेगी। उन्होने स्पष्ट किया कि इस बैठक में बूथ स्तर मंडल स्तर के अध्यक्षों के साथ चुनाव की रणनीति तय की जा रही है। शहर की स्थिति पर उन्होने कहा कि विधानसभा क्षेत्र गोविन्द नगर में जो भी भाजपा प्रत्याशी खडा हेागा वह बडे अंतर से जीत हासिल करेगा, क्येाकि भाजपा के कार्यो ने जनता के दिल में जगह बनायी है। वहीं हाल में हुई बारिश से शहर की जलभराव की स्थिति पर उन्होने कहा कि पहली बारिश में हर जगह यही हाल हेाता है। सीसामऊ नाले को लेकर कहा कि जिस नाले पर करोडो रू0 खर्च किए गए उसको पहली बारिश के दौरान खोला जाना सोचनीय विषय है। उन्होने कहा इस सम्बन्ध में जल्द ही नगर निगम तथा जलकल की टीम काम करेगी।