
अषाढ़ी एकादशी को श्री जगन्नाथ जी महाराज बिरजी भगत मन्दिर जगन्नाथ गली के पट आज प्रातः 9:00 बजे बंद हुए अब भगवान के दर्शन अमावस्या 2 जुलाई को शाम 4:00 बजे विधि विधान से पूजन करके पट खुलेंगे। श्री जगन्नाथ जी बहन सुभ्रद्र भ्राता बलभ्रद्र जी की आरती कर भक्तों को दर्शन हेतु पट खोल दिये जायेंगे यह परम्परा सिर्फ इसी मन्दिर मे है। इसी तरह श्री उमा जगदीश मंदिर जगन्नाथ जी में भी पट बंद हुए इस मंदिर के पट आषाढ़ सुदी दूज 4 जुलाई को प्रातः 6:00 बजे भगवान के श्रृंगार दर्शन के लिए खुलेंगे इस मन्दिर की रथयात्रा 5 जुलाई को धनकुट्टी के कत्थे वाले धर्मशाला से शाम 6:30 बजे निकलेगी
इसी तरह17 जून जून को जगन्नाथ मन्दिर बाई जी के पट स्नान पूर्णिमा को बंद हुए थे को इस मंदिर के पट 4 जुलाई को प्रातः 6:00 बजे भक्तों को दर्शन पूजन के लिए खुल जाएंगे दोपहर 2:00 बजे तक भक्त लोग मंदिर में पूजन अर्चन कर प्रसाद चढ़ाएंगे एवं सायंकाल 4:00 बजे भगवान जगन्नाथ स्वामी की रथयात्रा अपने पूर्व निर्धारित मार्गो से निकाली जाएगी। ज्ञानेन्द्र विश्नोई, ज्ञानेन्द्र कुमार गुप्त, अरुण अग्रवाल, रज्जन लाल गुप्ता, सुरेशचंद्र गुप्ता, अभिषेक गुप्ता, विजय राठौर, शंशाक सिह, संतगोपाल ओमर आदि।