कानपुर एस एन सेन बालिका इंटर कालेज के तत्वाधान में प्रधानाचार्य सुधा पाठक की अध्यक्षता में कॉलेज परिसर से एनसीसी कैडेटों ने पर्यावरण जागरूकता के लिए साइकिल रैली निकाली जिस का समापन जिला अधिकारी आवास पर किया गया। जानकारी देते हुए प्रधानाचार्य सुधा पाठक ने बताया कि 17 यूपी गर्ल्स बटालियन एनसीसी कैडेटों ने पर्यावरण जागरूकता के लिए सेन बालिका इंटर कालेज से एक साइकिल रैली नहीं निकाली। जिसमें एनसीसी कैडेटों ने आम जनता को जागरूक करने के लिए साइकिलों पर पोस्टरों के माध्यम से जागरूक कर रही थी। आज के समय में पर्यावरण संतुलित रखने के लिए वृक्षों की बहुत आवश्यकता है। जिस प्रकार से वृक्षों की कटाई हो रही है। उससे भविष्य के लिए खतरा है। अगर पर्यावरण को सुरक्षा देनी है। तो हर व्यक्ति को जीवन में कम से कम 2 पेड़ जरूर लगाने चाहिए। एनसीसी कैडेटों की रैली जब जिलाधिकारी आवास पर पहुंची तो जिलाधिकारी विजय विश्वास पंत ने एनसीसी कैडेटों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि यह कार्य जनहित का है। और आप जो कार्य कर रहे हैं वह भविष्य की आने वाली पीढ़ी आपका नाम लेगी। मुख्य रुप से उपस्थित प्रधानाचार्य सुधा पाठक, देवीना खन्ना, अर्चना चौहान, सुप्रिया मिश्रा, थर्ड ऑफिसर नीतू गौड़ आदि लोग मौजूद रहे।