
कानपुर,बेकनगंज थाना अन्तर्गत यतीमखाने चौराहे के पास करंट से चिपककर पूर्व सविंदा कर्मचारी केस्को मुन्ने खां की मौत पर इलाके में बवाल की सूचना पाकर कवरेज करने पहुंचे फोटो जर्नलिस्ट रोहित पर अचानक कुछ लोगो ने उनका कैमरा छीन मारपीट करते हुए घसीट कर गली में ले जाने लगे मौके पर उपस्थित पत्रकारों ने हमलावरों से रोहित को छुड़ाकर अस्पताल ले गये . जहाँ उनके इलाज के दौरान डॉक्टरो ने गम्भीर चोटे आने की बात कही है.शर्म की बात तो यह है की बवाल की सूचना पर कानपुर शहर की कई थाना क्षेत्रों
से पहुंची पुलिस और उनके आलाधिकारी अपनें सामने पत्रकार पर हमला होने की घटना को मूकदर्शक बनी देखती रही और तत्काल कोई कार्यवाही नहीं की.
पत्रकार रोहित के साथ घटी घटना से पत्रकारों में रोष व्याप्त है.पत्रकार संगठनों ने फोटो जर्नलिस्ट रोहित पर बवालियो द्वारा हमला कर उनका कैमरा व् पर्श छिनने की घटना की घोर निंदा की तथा जिलाधिकारी कानपुर व् एसएसपी से मिलकर हमलावर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ़्तारी कर पत्रकार की छतिपूर्ति मांग की .
एसएसपी अनंत देव ने घटना पर खेद व्यक्त करते हुए हमलावरों की जल्द से जल्द शिनाख्त कर गिरफ़्तारी का आश्वासन दिया.
अधिकारियो से मिलने वालो में हिंदुस्तान अख़बार के प्रतिनिधि मण्डल के साथ श्रमजीवी पत्रकार कल्याण समिति,कानपुर जर्नलिस्ट क्लब,AJPC के पदाधिकारियों सहित कई वरिष्ट पत्रकार भी मौजूद रहे .