
कानपुर। चमनगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत हलीम काँलेज चौराहे के पास देर रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार तीन युवकों को पकड़ा है। बाइक मैं फर्जी प्रेस लिखाए युवक से पुलिस ने जब पूछताछ की तो युवक शातिर अपराधी निकला। पुलिस के मुताबिक़,युवक की बाइक मैं चार पहिया वाहन की नम्बर प्लेट लगी थी और शातिर के पास से दैनिक समाचार पत्र का आईडी कार्ड भी बरामद किया गया है। पुलिस तीनों युवकों को हिरासत मैं लेकर पूछताछ कर रही है।
चमनगंज थाना क्षेत्र के हलीम काँलेज चौराहे के पास शनिवार देर रात वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार तीन युवकों को पकड़ा।बाइक मैं फर्जी प्रेस लिखाए युवक से पुलिस ने जब पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम आतिक बताया जो कि कल्याणपुर क्षेत्र का रहने वाला है,वहीँ दो अन्य युवक दानिश उर्फ़ आदिल चमनगंज का रहने वाला है,जबकि शुभम पांडेय कल्याणपुर निवासी है। थाना प्रभारी चमनगंज ने रविवार को बताया कि,चेकिंग के दौरान पकड़ा गया शातिर आतिक,काकादेव इलाके का सट्टेबाज है जो एक अखबार की फर्जी आईडी बनवाकर दूसरो पर रौब गांठते हुए धड़ल्ले से सट्टा खिलवाता है। थाना प्रभारी ने बताया कि,आतिक,बाइक मैं फर्जी प्रेस लिखाए था और बाइक मैं चार पहिया वाहन की नम्बर प्लेट लगी थी,जिसकी जांच की जा रही है। आतिक के पास से दैनिक समाचार पत्र का आईडी कार्ड मिला है। थाना प्रभारी ने बताया कि आतिक को गिरफ्तार कर लिया गया है,बाकि दोनों युवकों से पूछताछ की जा रही है।