
टॉफी खिलाने के बहाने तीन साल की मासूम के साथ दरिंदगी,आरोपी गिरफ्तार
कानपुर। मंधना चौकी क्षेत्र के एक गांव में नशे में धुत राजमिस्त्री ने तीन साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी की और विरोध पर उसकी नानी व मां को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया। आरोपी को एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया गया है।
बिठूर के गांव की एक महिला की शादी घाटमपुर में हुई थी। वह पति और दो मासूम बेटियों के साथ कल्याणपुर नया शिवली रोड पर रहती हैं। पति शुक्लागंज में कैंटीन चलाते हैं। शनिवार को महिला अपनी तीन साल व एक साल की दो बेटियों लेकर मायके आई थीं। शाम को मां खेतों में भैंस चराने गई तो महिला भी तीन साल की बेटी को लेकर वहां पहुंच गई। इस दौरान एक भैंस भटककर दूर निकल गई तो महिला व उसकी मां भैंस हांकने के लिए चली गईं। बच्ची खेत में अन्य बच्चों के साथ खेलने लगी। आरोप है कि तभी गांव में बहनोई हुकुम सिंह के घर आया बिधनू के कल्याणपुर नर्वल गांव का राजमिस्त्री राधेश्याम नशे में धुत होकर पहुंचा और तीन साल की बच्ची को गोद में उठा लिया। टॉफी खिलाने के बहाने से उसे पास ही एक ट्यूबवेल के बरामदे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया।
मां और नानी जान से मारने की धमकी देकर भाग निकला आरोपी
बच्ची की चीख सुनकर उसकी नानी मौके पर पहुंचीं और आरोपी को पकडऩे की कोशिश की तो वह जान से मारने की धमकी देकर भाग गया। सूचना पर आए ग्र्रामीणों के साथ मां बच्ची को लेकर थाने पहुंची और तहरीर दी। बिठूर थाना प्रभारी ने आरोपित के बहनोई को हिरासत में लिया। इसके बाद एसएसपी अनंत देव ने भी कार्रवाई का भरोसा दिलाकर बच्ची को अस्पताल भेजा और मुकदमा दर्ज कराकर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए दो टीमें बनाईं। पुलिस ने देर रात राधेश्याम को गिरफ्तार कर लिया।
वहीं परिजनों के मुताबिक मासूम से दरिंदगी के चलते उसके और आरोपित के कपड़ों पर खून लग गया था। पुलिस ने दोनों के कपड़े कब्जे में लिए हैं, उन्हें जांच के लिए भेजा जा रहा है।