Hot Posts

6/recent/ticker-posts

विधालय वाहन सुरक्षा समिति का होगा गठन


कानपुर नगर, जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी और जिला विधालय निरीक्षक कानपुर नगर को आदेशित किया गया है कि प्रत्येक विधालय में विधालय परिवहन सुरक्षा समिति का गठन करें तथा उसकी बैठक तत्काल कराकर सूचना प्रेषित की जाये।
         अब हर विधालय में विधालय परिवहन सुरक्षा समिति का गठन किया जायेगा तथा उसकी नियमानुसार बैठक भी की जायेगी औरउसकी रिपोर्ट बेसिक शिक्षा अधिकारी व विधालय निरीक्षक कानपुर नगर को की जायेगी। बताया जाता है कि इस समिति की बैठक की अध्यक्षता जिे के प्रत्येक विधालय के प्रचार्य को करना है साथ ही इसमें कितने सदस्य कौन-कौन सदस्य है उनका भी विवरण उपरोक्त प्रपत्र में दिया गया है। इस प्रपत्र में विधालय परिवहन सुरक्षा समिति के कार्य भी दिए गये है। जिला विधालय निरीक्षक और बेसिक शिक्षा अधिकारी अनुरोध किया गया कि कार्यवाही को पेरा करने के उपरान्त जिलाधिकारी को शीघ्र सूचना उपलब्ध करायी जाये, साथ ही सभी स्कूल प्रबंधक व विधालय के प्रचार्य से कहा गया है कि इस समिति का शीघ्र गठन करें और स्कूल में आने जाने वाले बच्चें के सुरक्षित भविष्यक के लिए प्रेरित करें।