Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बच्चों को टॉफी और मिष्ठान खिलाकर मनाया स्वतन्त्रता दिवस

कानपुर में श्रमजीवी पत्रकार कल्याण समिति के तत्वाधान में स्वतन्त्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।कल्याणपुर क्षेत्र के कैसा चौराहे के पास स्थित मलिन बस्ती में आयोजित स्वतन्त्रता दिवस कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान से हुई।जिसके बाद मलिन बस्ती के बच्चों को टॉफी और मिष्ठान का वितरण किया गया। इस दौरान बच्चों और बुजुर्गों में स्वतन्त्रता दिवस का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।अमर शहीदों के जयकारे और बंदेमातरम के उदघोष से इलाका गूंज उठा।अमर शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित कर माल्यार्पण करते हुए संगठन के राष्ट्रीय सचिव नीरज तिवारी ने कहा कि देश उन वीर शहीदों का हमेशा ऋणी रहेगा जिनकी वजह से हमे ये शुभ दिन मनाने का सौभाग्य मिला है।इस दौरान उन्होंने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद और भगत सिंह की वीरता का गुणगान किया । वही प्रदेश अध्यक्ष राहुल पांडे ने 73 वें स्वतन्त्रता दिवस को दोहरी खुशी बताते हुए कहा कि कश्मीर में अब तक लागू रहा अनुच्छेद 370 हटने की खुशी भी इस बार देशवासियों को मिल रही है जो देश की बड़ी उपलब्धि है।कश्मीर से कन्याकुमारी तक अखण्ड भारत का सपना साकार हो रहा है।आज पूरे देश में 73वें स्वतन्त्रता दिवस की धूम देखने को मिल रही है।जगह जगह ध्वजारोहण कार्यक्रम आयोजित किये गए हैं।इस मौके पर संगठन के राष्ट्रीय सचिव और वरिष्ठ पत्रकार नीरज तिवारी,प्रदेश अध्यक्ष राहुल पांडे,प्रदेश मंत्री सुनील कश्यप ,मण्डल अध्यक्ष सुनील वर्मा,मण्डल महामंत्री अमित राजपूत,संगठन मंत्री सन्दीप शर्मा,वीरेंद्र सिंह,पिंटू सिंह,मोनू वर्मा,आशीष ,मनोज दीक्षित, अतुल शर्मा,राघवेंद्र सिंह समेत सैकड़ो पत्रकार,अधिवक्ता और स्थानीय निवासी मौजूद रहे।