Hot Posts

6/recent/ticker-posts

BSA का वरिष्ठ सहायक 20 हजार घूस लेते गिरफ्तार.

मनोज सिंह                                                                           
    कानपुर देहात, यूपी के कानपुर में एंटी करप्शन टीम ने BSA आफिस में तैनात वरिष्ट सहायक को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया आरोप था कि वरिष्ठ सहायक रिनिवल करने के एवज में घूस मांग रहे है जिस पर एंटी करप्शन टीम ने रंगे हाथ घूस लेते गिरफ्तार कर लिया
कानपुर देहात के BSA आफिस में तैनात वरिष्ट साहयक जसीम अहमद को एन्टी करप्शन कानपुर नगर की टीम ने 20 हज़ार की घूस लेते आफिस में रंगे हाथ गिरफ्तार कर अकबरपुर थाने ले आई...शिकायत कर्ताराम कृष्ण के अनुसार वह सिंकन्द्रा क्षेत्र के मथुरा जूनियर हाईस्कूल एडेड विद्यालय में मैनेजर है...जिसके सिग्नेचर से विद्यालय में अध्यापको की प्रतिमाह की फीस दी जाती है ...वित्त एवं लेखाधिकारी ने मैनेजर के रजिस्टर सिग्नेचर के लिए प्रबन्द समिति द्वारा प्रमाणित करने के लिए कहा गया था जिस पर मैनेजर ने BSA आफिस में  डिप्टी रजिस्टार के ऑफिस में प्रबन्ध समिति का रजिस्ट्रेशन करवा  2019-20 का रिनिववल करने के लिए आवेदन कर दिया था.... पर BSA आफिस में बैठे वरिष्ठ साहयक ने मैनेजर से प्रमाणित करने के एवज में उससे 20 हज़ार रुपये की घूस मांगी जिसकी शिकायत शिकायत कर्ता ने मौखिक रूप से BSA संगीता सिंह से भी 2 बार की पर कोई कार्यवाही नही हुई और नाही मैनेजर को प्रमाणित प्रमाण पत्र दिया गया ...मैनेजर की माने तो वो भरस्टाचार्य से तंग आकर उसने इसकी शिकायत कानपुर नगर में एंटी करप्शन टीम से की ....
 सरकारी दफ्तर में भ्रष्टाचार रोकने के लिए सरकार ने एंटी करप्शन टीम गठित की जिससे शिकायत कर कोई भी व्यक्ति सरकारी अधिकारि या कर्मचारियों द्वारा घूस मांगने पर उसको पकड़ा सकता है और विद्यालय मैनेजर ने ऐसा ही किया उसने घूस लेते अधिकारी को रंगे हाथ पकड़वा दिया
एंटी करप्शन टीम के स्पेक्टर शम्भू नाथ तिवारी ने बताया कि मैनेजर रामकृष्ण उनसे आफिस में आकर मिले और फिर सरकारी अधिकारी के काम करने के एवज में उनसे रुपये की मांग कर रहे है जिस पर एन्टी करप्शन की तीन ने BSA आफिस पहुचकर 20हज़ार  घूस ले रहे वरिष्ट सहायक को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया और थाने ले आई ...थाने में कागजी कार्यवाही कर एंटी करप्शन टीम वरिष्ठ सहायक को लखनऊ एंटी करप्शन व्योरो पेस करेगी ।
x