Hot Posts

6/recent/ticker-posts

पैरों में हांथों जैसी उगलियों वाले अजूबे बच्चे पर होगा शोध

कानपुर,कानपुर के बाल रोग अस्पताल में एक ऐसा बच्चा भर्ती कराया गया जिसके पैरो की उंगलिया हांथो जैसी है ऐसे अजूबे बच्चे को देखकर डॉक्टर्स भी आश्चर्यचकित है .डाॅक्टरों ने बच्चे के परिवार वालों को जांच के लिए बुलाया है.परिवार वालों की हिस्ट्री जानकर उसपर शोध का ड्राफ्ट तैयार करना शुरू कर दिया हैडाॅक्टरों का कहना है कि दुनिया में इस तरह की दुर्लभ बीमारी ऑटो सोमल डिसऑर्डर के रूप में सामने आई है .बच्चे के दोनों पंजे हांथो की तरह नजर आ रहे है.डाॅक्टरों  ने परिवार के और सदस्यों को बुलाया है उनकी हित्री लेकर उनपर शोध किया जायेगा .पता लगाया जायेगा की बच्चे में ये लक्षण की वजह क्या हैडाॅक्टरों के अनुसार लाखों बच्चों में किसी एक बच्चें में इस तरह की बीमारी पाई जाती है .बाल रोग विभाग के चिकित्सकों ने पीड़ित परिवार को जांच के लिए बुलाया है। यह पहला मामला है, जिसमें परिवार के इतने लोग एक साथ पीड़ित हैं। यह बीमारी पीढ़ी दर पीढ़ी आगे बढ़ती है।बाल रोग के डाक्टरों का कहना है कि बच्चा अभी छोटा है परन्तु बड़े होने पर  पैर के पंजे हाथ की तरह पतले, लंबी और टेढ़ी अंगुलियों जैसे हो जाते हैं। हाथ की अंगुलियां भी एक में मिलने लगती हैं। व्यक्ति के चलने, सामान उठाने और रोजमर्रा के काम करने में बेहद परेशानी होती है।अब देखा जा रहा है क्या बच्चे को दवाओं या किसी अन्य तरके ठीक किया जा सकता है