
पंजाब सिंह
चंडीगढ़,बीते दिनो भीषण बारिश के बाद मौली काम्प्लेक्स चंडीगढ़ मे कमेटी सेंटर के बेक साइड वाली रोड़ पे कूड़े के दो डिब्बे रखे हुए है जिससे एकत्र कूडे का उठान समय पर न होने के कारण जहां लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड रहा है वहीं कूडे से उठने वाली दुर्गन्ध के से बचने के लिए राहगीर भी अलग रास्तों से गुजरने को मजबूर है। नगर प्रशासन भले ही सफाई व्यवस्था को लेकर बडे बडे दावें कर रहे है मगर अधिनस्थो पर इसका कोई अवसर नही दिख रहा है।
बारिश के बाद सडको किनारे एकत्र कूडा सड रहा है और समय पर उसका उठान नही हो रहा है। कूडाघरों से नियमित रूप से कूडा न उठने के कारण समस्या विकराल हो रही है। जितना कूडा कूडाघरों के भीतर है उसे कई गुना बाहर फैला हुआ है। सडकों तक कूडा फैला होने के कारण आवागमन भी बाधित हो जाता है। यहां तक कि गंदगी व कूडे को अंबार ने सडके घेर ली है। इससे वाहनों के निकलने में दिक्कत हो रही है। क्षेत्रीय लोग नरकीय जीवन झेल रहे है। वही कूडे पर गंदे और अवारा जानवर अलग मुसीबत बने है।मौली काम्प्लेक्स चंडीगढ़ मे कमेटी सेंटर के बेक साइड वाली रोड़ पे कूड़े के दो डिब्बे रखे हुए है जिस कारण लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और प्रशासन इस की और कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिस कारण यह मोड़ पर कूड़े का ढेर लग जाता है और यहाँ के लोगो को इससे बहुत परेशानी हो रही है यहाँ कूड़ा इतना जमा हो जाता है जिस कारण लोगो को आने जाने मे भी परेशानी होती है

मौसम में नमी ज्यादा होने के कारण बजबजाते कूडे लगातार संक्रमण को दावत दे रहे है, लेकिन सम्बन्धित अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे है। इस समस्या की ओर लापरवाही बरती जा रही है।