Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अम्बानी को नही आम आदमी को आसानी से लोन दिलाकर रहेगी *AIOBA*

कानपुर नगर,कानपुर पहुँचे यूनियन सेकेट्री ने कहा कि सरकार से शुरू हो चुकी है वार्ता
 आम आदमी को उसका पैसा मिलना चाहिए और हम सिस्टम को इतना मजबूर कर देंगे कि वह  घोटालेबाजों को तो छोड़ो अनिल अम्बानी जैसे उद्योगपतियों से पहले आम आदमी को बैंक से लोन देना पड़ेगा, यह आवाज थी चेन्नई से कानपुर पहुँचे ऑल इंडिया बैंकिंग ऑफिसर्स एसोसिएशन के जनरल सेकेट्री डी.एस. गनेशन की, जिन्होंने साफ कर दिया है कि अगले वित्तीय वर्ष 2020 के मार्च महीने तक बैंक आम आदमी को आसानी से लोन मिल सकेगा, जिसके लिए उनकी यूनियन कटिबद्ध होकर सरकार के वित्त मंत्रालय से बातचीत कर रही है जिसे आईपीए ने भी माना है,

 डी.एस. गनेशन यूनियन की एकजुटता के लिए राज्य स्तरीय यात्रा पर हैं, जहां कानपुर पहुँचते ही स्वरूप नगर स्थित यूनियन बैंक की शाखा में उनका जोरदार स्वागत किया गया, जहां उन्होंने कम समय मे अपनी मुख्य वार्ता को रखते हुए यूनियन की सबसे बड़ी और अहम मुद्दे की जानकारी दी, जिसमें सरकार से कहा गया है कि जब एक आम आदमी खून पसीना बहाकर, परिवार के निवाले से एक रोटी का टुकड़ा कम करके बैंक में पैसा जमा करता है तो उस आम आदमी को लोन क्यों नही दिया जाता और अगर दिया भी जाता है तो उसे अपने जूते तक घिसने पड़ जाते हैं उसके बावजूद उसको उसकी जरूरत का पैसा लोन के रूप में नही मिल पाता, कुछ इसी को लेकर उन्होंने यह आश्वस्त किया कि उनकी यूनियन सरकार के वित्त मंत्रालय और आरबीआई अधिकारियों समेत संबंधित अधिकारियों से वार्ता चल रही है जो लगभग मां भी ली गयी है और अब उसमें विचार विमर्श के लिए बैठकों का दौर शुरू होने वाला है

वहीं उन्होंने मंदी के सवाल पर जवाब देते हुए कहा कि मंदी की।मुख्य वजह कैश है, जिसकी वजह से जब कैश नही तो मैन्युफैक्चरिंग नही और जब मैन्युफैक्चरिंग नही तो रोजगार नही इसी लिए ऑटो कंपनियों ने एक साथ कई रोजगारो को नौकरी से निकाल दिया, जो एक गंभीर सरकार के लिए गंभीर विषय है, इसी के साथ ही उन्होंने एनपीए कानून के तहत बड़े बकायेदारों पर भी जोर देते हुए कहा कि उनकी मुख्य मांगों में एक मांग यह भी है कि सरकार बड़े बकायेदारों, घोटालेबाजों से रिकवरी ( पैसा वसूलने ) प्रक्रिया पर और अधिक जोर दे ताकि उनसे आने वाला पैसा बैंक तक पहुँचे और एक आम आदमी को लोन के रूप में उसकी जरूरत के लिए पैसा दिया जाए,

संबोधन के अंत मे कानपुर यूनिट के अध्यक्ष आशीष यादव ने उनके संबोधन का स्वागत करते हुए यूनियन को यह विश्वास दिलाया कि कानपुर यूनिट यूनियन के इस आंदोलन में पूर्णतया कटिबद्ध है और रहेगी

इस मौके पर यूनियन के पदाधिकारियों में जगरूप भदौरिया, आर.के. अवस्थी, पंकज कुमार, संजय कुमार समेत कई सदस्यगण उपस्थित रहे