
कब्रिस्तान भूमि पर अवैध निर्माण के विरोध में जान-माल की धमकी
कानपुर नगर, दबंग भूमाफिया द्वारा लगातार किए जा रहे तहसील क्षेत्र घाटमपुर के कब्रिस्तानो, खलियानो आदि सरकारी जमीनो पर अवैध कब्जे लगातार बढ रहे है। न प्रशासन और न शासन का ही इन भूमाफियाओं में कोई खौफ है। वहीं इनकी दबंगई से लोगों में दहशत व्याप्त है।
एक ऐसे ही मामले में कस्बा निवासी बदलू कुरैशी ने शासन-प्रशासन से भूमाफिया से अपनी व अपने परिवार की सलामती की गुहार लगायी है। बदलू कुरैशी निवासी हाफिजपुर ने बताया कि बीती 20 जुलाई को रामबाबू स्थानीय कसाई समाज के लोगों के साथ कस्बे के भदरस रोड स्थित सिहारी नगर क्षेत्र की गाटा संख्या 166 पर अवैध निर्माण कराने का प्रयास कर रहा है, जिसका उसने विरोध किया। इस बात पर उक्त लोगों ने बदलू कुरैशी को जान से मार डालने की धमकियां देना शुरू कर दी है। धमकी मिलने के बाद भयभीत बदलू कुरैशी ने शसन व प्रशासन को लिखित प्रार्थनापत्र भेजकर सुरक्षा की गुहार लगायी है। बदलू का कहना है कि दबंग रामबाबू का कहना है कि उसका पुत्र एसडीएम घाटमपुर का स्टेनो है तथा वह गंभीर मुकदमों में फंसा देगा। परेशान व हैरान बदलू अपनी सुरक्षा के लिए थाने से लेकर अधिकारियों की चैखट तक भटक रहा है।