Hot Posts

6/recent/ticker-posts

गांजा और प्रतिबंधित इंजैक्शन सप्लाई करने वाले तीन तस्कर काबू

पंजाब सिंह
चंडीगढ़ ,चंडीगढ़ तीन नशा तस्करों को पुलिस ने अलग-अलग जगह नाका लगाकर काबू किया है। पकड़े गए आरोपी मनीमाजरा के शिभू शंकर बुडै़ल निवासी शिवा ठाकुर से 30 इंजैक्शन और सैक्टर 25 के साहिल से आठ ग्राम हैरोइन बरामद हुई। मौलीजागरां सैक्टर-34 और मलोया थाना पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पहला तस्कर कलाग्राम के पास काबू किया गया। मौलीजागरां पुलिस चोरी और स्नैचिंग रोकने के लिए पैट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान शिंभू शंकर के पास से बरामद बैग से दो किलो 10 ग्राम गांजा बरामद हुई। जमानत पर छूटकर आया था दूसरा तस्कर सैक्टर-45 के पास काबू किया गया। 2 अगस्त को पुलिस एरिया में पैट्रोलिंग कर रही थी। इसी दौरान गौशाला के पास बुडै़ल निवासी शिवा ठाकुर के बैग से 30 प्रतिबंधित इंजैक्शन बरामद हुए। आरोपी शिवा 8 सितंबर 2018 को भी इंजैक्शनों के साथ पकड़ा जा चुका है जोकि कोर्ट से जमानत पर चल रहा था। तीसरा तस्कर सैक्टर-38 के लाइट प्वाइंट पर काबू किया गया। युवक की जेब से बरामद प्लास्टिक के लिफाफे से 8 ग्राम हैरोइन बरामद हुई। मलोया थाना पुलिस ने सैक्टर 25 निवासी साहिल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।