Hot Posts

6/recent/ticker-posts

फिल्म शोले की तर्ज पर टंकी पर चढकर युवक ने रखीं ये अनोखी मांग

कानपुर नगर, फिल्म शोले के एक शाॅट की याद दिलाता हुआ नजारा उस समय दिखाई दिया जब एक मानसिक विक्षिप्त युवक पानी की टंकी में चढ गया। युवक को टंकी पर चढा देख वहां सैकडो लोगो की भीड एकत्र हो गयी वहीं सूचना पाकर पुलिस भी पहुंच गयी और युवक को नीचे उतारने का हर संभव प्रयास करती रही। मानसिक विक्षिप्त युवक खांकी को बराबर कूदने की धमकी देता रहा और पुलिस लगभग दो घंटे टकी की सीढियों पर ऊपर नीचे करने में परेशान हो गयी। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को झींझक सीएसचसी के मेटरनिटी विंग के पास बनी लगभग 50 फिट ऊंची पानी की टंकी पर एक मानसिक रोगी युवक चढ गया। लोगो ने उसे पानी की टंकी पर चढा देख अस्पताल के डा0 शिव कुमार को बताया। डाक्टर की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची और युवक से नीचे उतरने को कहा। लोगो ने युवक को नीचे लाने का बहुत प्रयास भी किया। युवक राम नाम लिखा कुर्ता व अंगौछा की मांग कर रहा था और कहा कि जबतक उसे नही मिल जाता वह टंकी से नही उतरेगा। दो घंटे की मशक्कत के बाद सिपाही रोहित शर्मा तथा दमकर कर्मियो द्वारा किसी प्रकार युवक को नीचे उतारा गया। बताया जाता है कि युवक लालू कशवाहा पुत्र सरजू कुशवाहा निवासी पुतलाना बहरी जनपद सीहदी मध्यप्रदेश का है और उसने अपने भाई रामकिशोर का मोबाइल नम्बर भी दिया। भाई ने बताया कि वह दिल्ली में नौकरी करता है और दिल्ली जाते समय रीवा एक्सप्रेस से स्टेशन पर उतर गया।