Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सेक्टर 6 सिविल अस्पताल का हृदय अरोग्या केंद्र हुआ पानी-पानी


पंजाब सिंह
 पंचकूला, सैक्टर-6 स्थित सिविल अस्पताल में हृदय अरोग्या केन्द्र पिछले दो दिन से हुई बरसात से टपकने लग पड़ा है। जिस कारण ओ.पी.डी की जगह बदलना पड़ी। एमरजैंसी ब्लॉक के साथ लगते केन्द्र पुरानी बिल्डिंग होने के कारण बरसात में टपकने से लोगों के लिए आफ्त बन सकती थी। बिजली के उपकरणों से भी बरसात का पानी टपक रहा है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से पी.डब्ल्यू.डी को पूरी बिल्डिंग में पाइप लाइन और एयरकंडीशन के लिए दोबारा से कार्य आरंभ किया जाएगा। जबकि परिसर में अन्य सभी विभाग को सैन्ट्रलाइज एयरकंडीशन लगा जा चुके हैं। जल्द ही इस विभाग की आपातकालीन के अलावा सभी विभागों को पाइप बदलने के साथ सैन्ट्रलाइज एयरकंडीशन लगाए जाएंगे।