Hot Posts

6/recent/ticker-posts

रिर्टन दाखिल करने में कनपुरिया सबसे आगे


कानपुर नगर, शहर के व्यापारियों ने रिटर्न दाखिल करने में अपने को सबसे आगे साबित कर दिया है। इस मामले में कानपुर के व्यापारियों ने पीएम मोदी के क्षेत्र बनारस और सीएम योगी के क्षेत्र गोरखपुर को भी पीछे छोड दिया है।  कानपुर जोन के व्यापारियों ने जून माह से सबसे अधिक जीएसटीआर-3वीं दाखिल करके पूरे प्रदेश में खुद को श्रेष्ठ साबित किया है।            रिटर्न जमा न करने से कानपुर जोन में सबसे कम करदाता पाए गए है। मतलब यहां पंजीकृत कुल व्यापारियों में से सबसे अधिक ने रिटर्न दाखिल किया। आगरा इस मामले में दूसरे स्थानपर है, जबकि कानपुर तीसरे नम्बर पर है। रिटर्न ना दाखिल करने वाले व्यापारी गोरखपुर और बनारस में सबसे ज्यादा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संसदीय क्षेत्र भी कर भरने में कानपुर से पीछे है। जीएसटी लागू होने के बाद पंजीकृत व्यापारियों से दिटर्न दाखिल करवाना स्टेट जीएसटी अफसरो के लिए बडी चुनौती साबित हो रहा था। कीाी वेबसाइट साथ नही दे रही थी तो कभी रिटर्न की स्थिति स्पष्ट नही हो रही थी। मई 2019 के रिटर्न की समीक्षा में बीते दो साल में यह पहना मौका आया जब जीएसटीआर-3बी ने नाॅन फाइलर में सबसे कम करदाता कानपुर जोन-1 के पाए गए। मामूली अंतर से आगरा दूसरे नम्बर पर है और कानपुर जोन-2 तीसरे नम्बर पर है। इन तीनों जो में नाॅ फाइलर में एक फीसदी से भी कम अंतर है। कानपुर जोन की इस उपलब्ध पर स्थानीय अफसर गदगद है। कानपुर में कुल पंजीकृत डीलरो में 15.12 फीसदी ने ही रिटर्न दाखिल नही किया, जबकि गोरखपुर में 30.66 फीसदी ने दिटर्न नही भरा।