मनोज सिंह (कानपुर देहात)
कानपुर देहात में बच्चा चोरी की सिर्फ अफवाह पर राक्षस बने लोग ,छतीस गढ़ से आये विक्षिप्त युवक को दौड़ा दौड़ाकर बेरहमी से लाठी डंडो से मारा. पुलिस ने 6 लोगो को किया गिरफ्तार.
पंद्रह दिनों चार घटनाएं हो चुकी है जिसमे चार बेगुनाह लोगो की बेरहम हिंसा का शिकार हो चुके है हैरानी ये है की पुलिस कार्यवाहियों के बाद भी लोग हिंसा नहीं छोड़ रहे है
इन दिनों बच्चा चोरी की अफवाहों के कारण हिंसा वैसे तो यूपी के कई जिलों में घटी है लेकिन इस बेरहम हिंसा का शिकार सबसे ज्यादा असर कानपुर देहात जिले में देखा जा रहा है मंगलवार को यहाँ के अकबरपुर इलाके में छतीस गढ़ के रहने वाले एक विक्षिप्त युवक को लोगो ने इस बेरहमी से मारा की देखने वालो की रूह काँप गई डिल्लु नाम का यह युवक छत्तीसगढ़ के रायपुर का रहने वाला है यह अकबरपुर में इधर मांग कर खाता पिता था मंगलवार को यह अकबरपुर में घूम रहा था तभी किसी ने उसके बच्चा चोर होने की अफवाह उड़ा दी इसके बाद स्थानीय लोगो को राक्षस बनते देर नहीं लगी देखिये इसको किस बेरहमी से दौड़ा दौड़ा कर मारा जा रहा है दिमाग से पागल युवक अपनी सफाई भी नहीं दे पा रहा है वह बचकर भागता है तो एक युवक बेरहमी से उसके सर पर ऐसी लाठी मारता है की वह वही पर बेहोश होकर गिर जाता है इसके बाद सूचना पाकर पुलिस ने युवक को हॉस्पिटल में भर्ती कराया है कानपुर देहात में चोरी की अफवाह में लोगोसे मारपीट की यह चौथी घटना है इसके पहले जिले के अलग अलग इलाके में एक महिला समेत तीन लोग इस बेरहम हिंसा का शिकार हो चुके है जिसमे बच्चा तो कोई अभीतक चोरी नहीं हुआ लेकिन सिर्फ अफवाह और शक पर हिंसा का तांडव चल रहा है एसपी कानपुर देहात अनुराग वत्स का कहना है की इस घटना में हमने 6 लोगो पर एफआईआर दर्ज करके जेल भेजा है कई अन्य लोगो की तलाश की जा रही है और जिले के लोगो को चेतावनी दी है की अगर बच्चा चोरी की कोई घटना या अफवाह है तो जनता हिंसा न करे पुलिस को सूचना दे अन्यथा पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी
अनुराग वत्स ( एसपी कानपुर देहात )
वही पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात का कहना है कि इस घटना में हमने 6 लोगो पर एफआईआर दर्ज करके जेल भेजा है और जिले के लोगो को चेतावनी दी है की अगर बच्चा चोरी की कोई घटना या अफवाह है तो जनता हिंसा न करे पुलिस को सूचना दे अन्यथा पुलिस कड़ी कार्यवाही करेगी.
DGP ओपी सिंह ( उत्तर प्रदेश )
वहीं इस पूरे मामले पर उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग के मुखिया डीजीपी ओपी सिंह ने भी ऐसी अफवाहों से दूर रहने और ऐसी सूचना मिलने पर तत्काल 100 नंबर पुलिस को सूचित करने का एक वीडियो भी पोस्ट किया है इसके बावजूद भी ऐसी हिंसा है रुकने का नाम नहीं ले रही है कानून हाथ में लेकर काम करने लोगों के खिलाफ सख्त कदम और कठोरतम कार्रवाई करने की बात कही है रासुका को जैसी गंभीर कार्रवाई की बात भी उन्होंने कही है अगली मेल में उनका यह वीडियो भी लगा हुआ है.