पंजाब सिंह (चंडीगढ़)
भारत के गांव-देहात का खेल माने जाने वाला कबड्डी दिल्ली से लंदन तक धूम मचाने लगा है. हर जगह कबड्डी-कबड्डी की गूंज सुनाई पड़ने लगी है. कबड्डी लीग की शुरूआत के बाद एक बार लोगों का ध्यान इस पारंपरिक खेल की ओर गया है.मिट्टी की सोंधी ख़ुशबू वाले खेतों से पहले यह खेल घास के मैदान पर पहुंचा और अब दुनिया भर के बेहतरीन स्टेडियमों में हज़ारों दर्शकों के बीच मैट पर खेला जा रहा है. एक विशुद्ध भारतीय खेल को वैश्विक पहचान मिल रही है, तो पारंपरिक खेलों के लिहाज से इससे बेहतर और क्या हो सकता है.
सर्व ह्यूमैनिटी सोसाइटी के तत्वाधान में 14 व 15 तारीख को चंडीगढ़ के किशनगढ़ में कब्बडी कप का आयोजन किया जा रहा है जिसकी तैयारी जोरो पर है आज किशनगढ़ मे इसी कप को ले कर मोहित शर्मा और उनके साथ कब्बडी प्लयेर विपिन तिवारी, वीरेंद्र सिंह , रविन्द्र , विनोद , आर्यन एवम अन्य ओर कब्बडी प्लेयर मौजूद रहे। इन सभी आज लोगो से रूबरू हुए और गांव में पोस्टर ओर बैनर चिपका कर लोगो को आमंत्रित किया । मोहित शर्मा एवम भानुप्रताप ने बताया कि आज कल की युवा पीढ़ी नशे की ओर बहुत जल्दी बढ़ती जा रही है जिसे देख कर दुख होता है । इसी लिए यह टूर्नामेंट कराया जा रहा है । इस टूर्नमेंट मे कई जिलों के खिलाड़ी भी आमंत्रित है जो इस टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगे इस टूर्नामेंट मे आप सभी आमंत्रित है.
इस टूर्नमेंट मे विजेता टीम को 5100 एवम ट्राफी की ईनामी राशि देंगे और उपविजेता टीम को 3100 एवम ट्राफी दी जाएगी इसके साथ ही मोहित शर्मा एवम भानुप्रताप जी ने यह भी बताया कि जो भी इन टूर्नमेंट से लाभ होगा वो गो सेवा एवम गरीबो को राशन की सेवा की जाएगी इस टूर्नामेंट का आयोजन किशनगढ़ के सरकारी स्कूल के नज़दीक ग्राउंड मै करवाया जा रहा है