Hot Posts

6/recent/ticker-posts

स्वास्थ्य सेवाओं में न हो किसी प्रकार की लापरवाही - जिलाधिकारी

 कानपुर नगर, स्वास्थ्य सेवाओं में लापरवाही बर्दाश्त नही की जायेगी, इसमें लगे डाक्टर व अन्य जो भी कर्मचारी है वे निष्ठा से कार्य करे, उनके द्वारा लापरवाही किये जाने पर दण्डात्मक कार्यवाही की जायेगी। जननीसुरक्षा योजना के तहत जनपद में कुल कितने महिलाओं का पंजीयन हुआ तथा उनका टीकाकरण पंजीयन के सापेा कितनी महिलओं का हुआ इस पर एडिशनल सीएमओ द्वारा संतोष जनक उत्तर न दिये जाने पर उनके खिलाफ एडवर्स डंट्री दिये जाने के साथ साथ उनके खिलाफ प्रमुख सचिव को पत्र लिखने के जिलाधिकारी ने निर्देश दिये। जिला अधिकारी ने बैठक में बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत जनपद में जिन टीमों द्वारा स्कूलों, आंगनबाडी केंद्रो में बच्चों के परीक्षण के लिए जो भी टीम जाये गांवों में प्रचार प्रसार पहले से किया जाये तथा ब्लाक वार गंभीर बच्चों की सूची बनाते हुए उनका किस तरह से ईलाज हुआ उसकी भी सूची तैयार करने का निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की समीक्षा बैठक में दिये। उन्होने कहा हर स्थित में स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी तरह लापरवाही नही होनी चाहिये, इसमें लगातार लापरवाही करने वाले एमओ, आईसी घाटमपुर द्वारा लगातार लापरवाही करने पर उनका स्थान्तरण करते हुए उनको एडवर्स इंट्री देने के निर्देश दिये गये तथा सभी एमओ आईसी को कडी चेतावनी देते हुए कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को पूरी निष्ठा और जिम्मेदारी से करे। कहा जितनी भी बायोमैट्रिक अटेंडेंट सभी सीएसची, पीएचसी व अन्य अस्पतालों में हो रही है उनकी समीक्षा भी की जाये, लगातार कम अटेंडैंस होने पर सम्बन्धित के खिलाफ कडी कार्यवाही की जाये। डीएम ने कहा सभी नर्सिंग होमे पर बायोमेडिकल वेस्ट का सम्पूर्ण निस्तारण नियमता करायी जाये तािा इनके यहां जो भी सफाई कर्मचारी लगाये गए है उनको बायोमेडिकल वेस्ट के विषय में पूरा प्रशिक्षण दिया जाये। उन्होने मुख्य चिकित्सा अधिकारी तथा पाल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के अधिकारी से बायोमेडिकल वेस्ट केंद्रो का औचक निरीक्षण करने को कहा तथा सभी एमओआईसी को निर्देशित करते हुए कहा जो भी सीएचसी, पीएचसी बनी है और उनकी गुणवत्ता सही नही है इसकी जांच कर कार्यदाई संस्था के खिलाफ एफआईआर दर्ज करायी जाये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अक्षय त्रिपाठी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी व अन्य सम्बन्धित डाक्टर उपस्थित रहे।