
पंजाब सिहं/( चंडीगढ़ )
सेक्टर-28सी मार्केट स्थित एचपी एलॉय स्टील एंड मील स्टोर शोरूम में काम करने वाले युवक को शरेआम शनिवार को गोली मारकर आरोपी मौके से फरार हो गया। इस घटना की सूचना से मार्केट में भगदड़ मच गई। इसी बीच किसी ने गोली मारकर हत्या करने की कोशिश की जानकारी पुलिस को दी। घटना के तुरंत बाद सेक्टर-26 थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी गई। समाचार लिखे जाने तक इस घटना में किसी की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। उधर गोली लगने के कारण जख्मी युवक को पीजीआई में भ र्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस सूत्रों के अनुसार सेक्टर-28 की मार्केट में दड़वा निवासी युवक पप्पु एचपी एलॉय स्टील एंड मील स्टोर शोरूम में काम करता है। शाम करीब साढ़े सात बजे जब पप्पु दुकान के आगे खड़ा था तभी घात लगाकर पहले खडे एक अन्य युवक ने उसे पेट में गोली मार दी। इसके बाद आरोपी युवक मौके से फरार होने में कामयाब हो गया। पुलिस सीसीटीवी में पूरी घटना को खंगाल रही है।