
कानपुर, इस दीपावली पर रेल प्रशासन ने कानपुर सेंट्रल को स्वचालित सीढियों का उपहार दिया गया है। सेंट्रल स्टेशन के यात्रियों के लिए खुशखबरी है। इस नई सुविधा से आम यात्रियों के अलावा महिला, बुजुर्ग और दिव्यांग यात्रियों को राहत मिलेगी।
कानपुर सेंट्रल के प्रत्येक प्लेटफार्म पर स्वचालित सीढियों का संचालन होगा हो जिसमे चढ़ने वाले यात्री इन सीढियों से ऊपर जायेंगे और उतरने वाले यात्री लिफ्ट का उपयोग करेंगे।
कानपुर सेंट्रल पर स्वचालित सीढ़ियों की मांग को मंजूर करते हुए रेल प्रशासन ने कानपुर सेंट्रल पर सात और स्वचालित सीढ़ियों की मंजूरी दे दी है।सीढ़ियां दो महीने में लग जाएंगी।कानपुर सेंट्वैरल पर पहले से ही चार स्वचालित सीढ़ियां सिटी साइड में हैं।
सिटी साइड प्लेटफार्म नंबर नौ पर 2 सीढियाँ लगेंगी एक चढ़ने व् एक उतरने के लिए । प्लेटफार्म नंबर 6-7, 4-5 और 2-3 नंबर प्लेटफार्म पर एक-एक स्वचालित सीढ़ी