Hot Posts

6/recent/ticker-posts

शहीद गणेश शंकर जयंती समारोह में पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग

कानपुर,कानपुर के लाजपत भवन में राष्ट्रीय आंदोलन फ्रंट के तत्वाधान में अमर शहीद ,महान क्रांतिकारी और पत्रकार पुरोधा गणेश शंकर विद्यार्थी की 130 वी जयंती कार्यक्रम मनाया गया।कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा अमर शहीद के चित्र पर पुष्पांजलि देकर किया गया।इस मौके पर मुख्यमंत्री श्री बघेल ने अमर शहीद विधार्थी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहाकि कि वह एक महान क्रांतिकारी होने के साथ ही साथ एक महान पत्रकार भी थे।आज उनकी जयंती समारोह में उनकी कार्यस्थली कानपुर आकर मुझे बहुत हर्ष हुआ । उन्होंने वीर सावरकर को देश विभाजन का जिम्मेदार बताते हुए कहा कि आज छदम राष्ट्रवाद से लोग प्रभावित है।लोग पटेल और गांधी की विचारधारा को अपनाने की बात करते हैं लेकिन गोडसे को गलत बोलने से कतराते हैं।उन्होंने पत्रकारिता में आ रही कठिनाइयों को मानते हुए कहाकि आज सच लिखने में वाकई दिक्कत है।इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार कल्याण समिति के राष्ट्रीय महासचिव नीरज तिवारी के नेतृत्व में मुख्यमंत्री का स्वागत करते हुए उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।इस दौरान श्रमजीवी पत्रकार कल्याण समिति टीम द्वारा पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार,हत्या और फर्जी मुकदमे दर्ज होने के विरोध में पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने के लिए ज्ञापन भी सौंपा गया।इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष राहुल पांडे,मण्डल अध्यक्ष सुनील वर्मा,मण्डल महामंत्री अमित राजपूत,पत्रकार दुर्गेश मिश्रा,पत्रकार संजीव कुमार,प्रदेश संयोजक मनोज दीक्षित,मण्डल संयोजक पुनीत सिंह,पत्रकार अंकित चौधरी,पत्रकार मोनू वर्मा,पत्रकार सूरज शुक्ला समेत तमाम पत्रकार मौजूद रहे।