गाजियाबाद,गाजियाबाद के ऑर्डिनेंस फैक्ट्री के बाहर खड़े युवक पर दो बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर युवक की हत्या कर फरार हो गए .वारदात वाली जगह की सुरक्षा में बढ़ा दी गई है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार गाजियाबाद के मुरादनगर इलाके में रहने वाला गौरव ऑर्डिनेंस फैक्ट्री से अपने घर जा रहा था. उसी दौरान दो बदमाशों ने उसे रोका फिर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई. गौरव की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद से ही इलाके में दहशत का माहौल है.
बताया जा रहा है कि मुरादनगर के गांव चित्तौड़ा से गौरव दुकान पर जाने के लिए निकला था.लेकिन रास्ते में ही बदमाशों ने गोलियां उसकी हत्या क्र दी .
मृतक के परिवार वालों का कहना है कि गांव के ही विक्की से गौरव की किसी बात पर कुछ दिन पहले झगड़ा हुआ था. मृतक के भाई अतुल के अनुसार जब वह मौके पर पहुंचा तो वहां मौजूद लोगों ने बताया कि उसी के गांव के विक्की नाम के युवक ने गोलियां चला हत्या की है जिससे उसकी मौत हो गई.
वहीं पुलिस का कहना है कि गांव के ही लोगों के द्वारा हत्या करने की बात कही जा रही है. जैसे ही परिवार रिपोर्ट दर्ज कराएंगे, आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा. वहीं,