Hot Posts

6/recent/ticker-posts

संदिग्ध हालत में 4 साल की मासूम बच्ची की मौत

पंजाब सिंह
 पंजाब( पचकूला ), गांव सकेतड़ी एक 4 साल की मासूम बच्ची की संदिग्ध हालत में मौत हो गर्ई। बच्ची के परिजन शव को लेकर सकेतड़ी पुलिस चौकी पहुंचे। पुलिस के अनुसार बच्ची के माता-पिता गांव सकेतड़ी में झुग्गी डाल कर रहते हैं और मजदूरी करते हैं। बच्ची के पिता विशाल की करीब 12 दिन पहले वहीं के रहने वाले एक व्यक्ति के साथ झगड़ा हो गया था। उसी दौरान बच्ची नीचे ईंट-पत्थर पर गिर गई थी और सिर पर चोट लगी थी। बच्ची को उपचार के लिए प्राइवेट डॉक्टर व सरकारी अस्पताल में उपचार करवाते रहे। करीब 12 दिन बाद बच्ची की मंगलवार देर रात मौत हो गई।परिजन बच्ची को लेकर सकेतड़ी पुलिस चौकी लेकर पहुुंचे। पुलिस ने बच्ची के पिता के बयान दर्ज किए। सैक्टर-6 स्थित सामान्य अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम करवा परिजनों को सौैंप दिया।