[रिपोर्ट सुनील वर्मा ]
कानपुर। सेंट्रल स्टेशन के प्लेटफॉर्म no 3 पर एक मानसिक विक्षित युवक की ट्रेन की चपेट में आकर मौत हो गयी।देखते ही देखते मौके पर यात्रियों की भीड़ जमा हो गयी।सूचना पर पहुंची जीआरपी ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। युवक की पहचान उसके जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर बिहार का रहने वाला कारू माझी के रूप में हुई है। प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक युवक मानसिक विक्षिप्त था। वह अक्सर स्टेशन के आस पास ही दिखाई पड़ता था।आज अचानक युवक झांसी पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया जिसके युवक की मौके पर ही मौत हो गई ।