Hot Posts

6/recent/ticker-posts

कल्याणपुर में डॉक्टरों की लापरवाही ने ले ली एक और जान

रिपोर्ट...सूरज शुक्ला

 कानपुर।कल्यानपुर के अभिनव अस्पताल के डॉक्टरों की लापरवाही ने एक और जान ले ली। कल्याणपुर में डॉक्टरों की लापरवाही से लगातार 4 मौतों के बाद भी कानपुर सीएमओ के कानों में जूं तक नहीं रेंग रही है।ये कहना भी गलत नही होगा कि कल्यानपुर के अस्पताल मौत के कारखाने बन चुके हैं।कार्यवाही की बात तो दूर की है सीएमओ को अपने ऑफिस से निकलकर मौके पर पहुंचने की भी फुर्सत नही है।इतनी घटनाओं के बाद भी अस्पतालों पर कार्यवाही न होना अपने आप मे स्वास्थ्य महकमे की लचर व्यवस्था की पोल खोल रहा है तो वही सीएमओ की कार्यशैली पर भी सवालिया निशान लगा रहा है।
बीते दिनों कल्याणपुर के सिंघल मेडिकल केयर सेंटर में डॉक्टरों की लापरवाही से एक महिला की मौत हुई थी।अनुराग अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से गर्भवती महिला की मौत के बाद बवाल।वात्सल्य अस्पताल में डॉक्टरों की लापरवाही से महिला की मौत के बाद डॉक्टरों ने रिवॉल्वर दिखाकर परिजनों को धमकाया।इस घटना के महज कुछ घण्टे ही  बीते थे की आज कल्याणपुर के अभिनव हॉस्पिटल में एक पुरुष की डॉक्टरों की लापरवाही से मौत हुई है।
आपको बतादे कि करीब 20 दिन पहले पैर में चोट होने के चलते जूही लाल कालोनी निवासी सन्तोष को परिजनों ने कल्याणपुर के अभिनव हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।जहां डॉक्टरों ने ऑपरेशन किया था। कल देर रात डॉक्टर ने  परिजनों को बताया कि कंडीशन ठीक नहीं है कही और ले जाओ ।जिसके कुछ देर बाद सन्तोष की मौत हो गयी। परिजनों ने ऑपरेशन के बाद उनकी तबियत बिगड़ने से मौत होने का आरोप लगाते हुए हॉस्पिटल परिसर में हंगामा काटना शुरू कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कहा कि परिजनों ने मौत पर हंगामा किया था यदि पीड़ित परिवार की ओर से कोई तहरीर आती है तो मुकदमा पंजीकृत कर उचित कार्रवाई की जाएगी।