Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रशासन कर रहा सेहत से खिलवाड़,डड्डूमाजरा व आसपास के लोगों में आक्रोश

पंजाब सिंह( चंडीगढ़ ) डड्डूमाजरा कालोनी व इसके आसपास जितने भी सैक्टर और कालोनियां हैं उन लोगों को राहत नहीं मिलेगी। उनसे वायदा किया गया था कि डंपिंग ग्राऊंड के कचरे की माइनिंग का काम 23 अक्तूबर को शुरू कर दिया जाएगा जो नहीं हुआ। इसे एक बार फिर टाल दिया गया है। अब निगम कमिश्नर के.के. यादव ने कहा कि यह डंपिंग ग्राऊंड की माइनिंग का काम 15 नवम्बर को शुरू होगा। क्षेत्रवासियों ने कहा कि यह हम डड्डूमाजरा के लोगों के सेहत वे स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ हो रहा है। पहले तो कमिश्नर ने 2 अक्तूबर को काम शुरू करने की बात कही थी अब इसे 29 अक्तूबर को। जो मेयर राजेश कालिया ने कहा था। मगर कुछ नहीं हुआ उसके बाद 23 अक्तूबर का समय दे डाला। अब 23 अक्तूबर तक कुछ नहीं हुआ और मामला 15 नवम्बर तक टाल दिया गया। हमें समझ नहीं आता कि जे.पी. प्लांट डंपिंग ग्राऊंड में बदल गया है। डंपिंग ग्राऊंड की ऊंचाई और बढ़ती जा रही है डंपिंग ग्राऊंड में गीला और सूखा कचरा कुछ नहीं बल्कि सारा मिक्स कचरा गिराया जा रहा है। शहर में गीला सूखा कचरा अलग न होने पर लोगों का चालान किए जा रहे हैं वह सब दिखावा है ऐसा हम दावे से कह सकते हैं क्योंकि डंपिंग ग्राऊंड में हर तरह का कचरा आ रहा है यहां तक कि मरे हुए जानवरों को भी कचरे के अंदर ही दबाया जा रहा।