Hot Posts

6/recent/ticker-posts

बीजेपी का ‘करिश्मा’ जनता ने मैथानी को बनाया ‘सम्राट’


 कानपुर। गोविंदनगर विधानसभा उपचुनाव में प्रतिष्ठा की जंग में भाजपा का करिश्मा मतदाताओं के सिर चढ़कर बोला।कम वोटिंग के बावजूद विधानसभा के तकरीबन आधे मतदाताओं ने भाजपा के सुरेंद्र मैथानी को उपचुनाव का सम्राट बना दिया।सुरेंद्र मैथानी ने अपनी प्रतिद्वंदी कांग्रेस की उम्मीदवार करिश्मा ठाकुर को 21244 वोटों के अंतर से प​राजित कर दिया। जीत की खबर पाकर भाजपा कार्यकर्ताओ में खुशी देखते ही बन रही है। गोविंदनगर विधानसभा उपचुनाव में आज सुबह जब मतदान के लिए नौबस्ता गल्लामंडी में भाजपा कार्यकर्ता पहुंचना शुरू हुए तो उनके अंदर गजब का उत्साह नजर आया। एक बार मतगणना शुरू हुई तो भाजपा के सुरेंद्र मैथानी ने जो बढ़त बनाना शुरू किया वह अंत तक कम नहीं हुई। शुरूआत के कुछ राउंड में तो कांग्रेस समर्थक भी पूरे जोश में नजर आए लेकिन दिन चढ़ने के साथ ही जैसे-जैसे भाजपा की लीड बढ़ती गई, उनका उत्साह भी काफूर हो गया। दीपावली से पहले जहां भाजपाई जीत के जश्न में उल्लासित नजर आए, वहीं कांग्रेसी मायूस दिखाई दिये.
 आधे मतदाताओं पर चला मैथानी का “करिश्मा”
गोविंदनगर विधानसभा उपचुनाव में 34 वर्षों बाद जिस तरह से कम पोलिंग हुई उसने भाजपा के रणनीतिकारों के चेहरे पर शिकन के भाव पैदा कर दिये थे । 33.70 प्रतिशत वोटिंग के बाद जैसे-जैसे ईवीएम खुलती गईं, वैसे यह पता चलने लगा कि गोविंदनगर में अभी भी भाजपा का करिश्मा कायम है और मतदाताओं ने सुरेंद्र मैथानी पर​ विश्वास जताया है। इसका पता इसी बात से चलता है कि विधानसभा में कुल 121084 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था। इसमें सुरेंद्र मैथानी को करीब आधे यानि 60237 वोट मिले. वहीं कांग्रेस की करिश्मा ठाकुर को 38993 वोट से संतुष्ट होना पड़ा।