Hot Posts

6/recent/ticker-posts

अन्तर्जनपदीय वाहन चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

रिपोर्ट..अभिषेक सक्सेना 
इटावा। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के क्रम में कार्यवाही करते हुए क्राइम ब्रांच इटावा व थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा 18 दुपहिया वाहन सहित 5 शातिर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्व लगातार चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्राइम ब्रांच इटावा व थाना फ्रेण्ड्स कालोनी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा भरथना चैराहे पर देर रात्रि संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान फर्रूखाबाद फाटक की ओर से 03 मोटर साइकिल तेज गति से आती हुई दिखाई दी जिन्हे पुलिस टीम द्वारा घेराबन्दी करके रोका गया। रोकने व तलाशी लेने के उपरान्त गाड़ियों के प्रपत्र मांगने पर तीनों वाहनों के प्रपत्र दिखाने में असमर्थ रहे। पूछताछ में अभियुक्तों द्वारा बताया गया कि हम सभी लोग विभिन्न स्थानों से वाहन चोरी करते है तथा अपने एक साथी मेकैनिक के माध्यम से वाहनों के पुर्जे तथा वाहन की नम्बर प्लेट आदि बदलकर बेच देते है। अभियुक्तों की निशानदेही पर कुल 15 अन्य वाहनों को बरामद कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। पुलिस ने रोहित गुप्ता पुत्र आदेश कुमार निवासी किराये का मकान गली नं0 9 भरथना चैराहा थाना फ्रेंड्स कालोनी, अबरार पुत्र इरफान निवासी भरथना चैराहा थाना फ्रेंड्स कालोनी, विमल कुमार पुत्र सुरेन्द्र निवासी शिवशक्ति पुरम कालोनी कचैरा रोड थाना सिविल लाइन, आशीष कश्यप पुत्र मनोज कुमार निवासी गली नं0 6 भरथना चैराहा थाना फ्रेंड्स कालोनी, नीरज राजपूत पुत्र धर्म सिंह निवासी कृष्णापुरम कालोनी थाना फ्रेंड्स कालोनी को गिरफ्तार किया। पुलिस ने 18