Hot Posts

6/recent/ticker-posts

सुप्रीम कोर्ट के फैसला का स्वागत चंडीगढ़ शिवसेना

पजाबं सिहं (चंडीगढ़ )
 चंडीगढ़ कार्यकरणी प्रमुख परमजीत राजपूत जी ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया जिसमें सुप्रीम कोर्ट के सभी जजो ने एकमत हो कर यह फैसला दिया कि विवादित जमीन पर पहले मंदिर था । ओर इस जमीन पर भव्य राम मंदिर का ही निर्माण हो इस फैसले को सुनते ही हिन्दुस्थान मैं खुशी की लहर दौड़ पड़ी । ओर इसके साथ ही परमजीत राजपूत जी ओर मोहित शर्मा ने कहा की हम सभी को सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले का स्वागत ओर आदर करना चाइये ओर सरकार को भी जल्द से जल्द मंदिर निर्माण का कार्य पूरा करना चाइये इसके साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मंदिर बनाने मे शिवसेना का भी बहुत बड़ी भुमका रही है चाइये 1992 से ले कर 2019 तक समय समय पर शिवसेना ने सरकार को मंदिर निर्माण के लिए चतया है शिवसेना पक्षप्रमुख इसी साल 2 बार अयोध्या गए समय समय पर प्रधानमंत्री जी का अघ्र्य किया । पर यह फैसला सुप्रीम कोर्ट का इस पर सरकार को क्रेडिट देना गलत होगा क्यूँकि इस फैसले को लेने मैं सरकार का कोई योगदान नही ।पर सरकार के पास अभी भी समय है और सुप्रीम कोर्ट ने भी 3 महीने के अंदर ट्रस्ट बनाने को कहा है और यही ट्रस्ट निर्माण कार्य भी देखेगा जो कि फैसला सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिया गया है बहुत ही सही और शरण्या फैसला है ।ओर इसके साथ ही दोनों नेता ने कहा बहुत जल्द शिवसेना पंजाब और चंडीगढ़ के कई पदाधिकिरी एवम शिवसैनिक अयोध्या जा कर रामलला का दर्शन करने जाएंगे। इस मौके पर पंजाब सिंह, शिवमंगल, गंगाराम , सनी राजपूत ,श्रीपाल गुप्ता , नीरज जी एवम कई शिवसैनिक मोके पर मौजूद रहे ।