Hot Posts

6/recent/ticker-posts

प्रदूषण से निपटने के लिए आपसी सहयोग और सामंजस्य जरूरी :प्रकाश जावड़ेकर

नई दिल्ली, देश में इलेक्ट्रिक वाहनों को प्रोत्साहित करने के लिए केन्द्रीय पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा खरीदे गए इलेक्ट्रिक -वाहनों को आज नई दिल्ली में हरी झंडी दिखाई। 
दिल्‍ली में प्रदूषण के लेकर हाल में की गई राजनीति और दोषारोपण पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए, केन्‍द्रीय मंत्री ने कहा कि यह अत्यंत महत्वपूर्ण है कि आज के समय में प्रदूषण के खिलाफ सबको एकजुट होकर काम करना। उन्‍होंने कहा , “केंद्र सरकार ने सभी पांच राज्य सरकारों को एक साथ मिलकर वायु प्रदूषण पर अंकुश लगाने के उपाय खोजने का रास्‍ता दिखाया है ”। 
जावड़ेकर ने प्रदूषण से निपटने के लिए आरोप प्रत्‍यारोप की राजनीति करने की बजाए तालमेल और सहयोग का रास्‍ता अपनाने की अपील की। दिल्ली में वायु प्रदूषण की समस्या के संबंध में केंद्र सरकार की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए,जावडेकर ने कहा कि पहले पूर्वी और पश्चिमी दोनों पेरिफेरल एक्सप्रेसवे केवल चर्चा का मुद्दा थे, लेकिन वर्तमान सरकार ने पांच साल में एक्सप्रेसवे का कार्यान्वयन और निर्माण किया जिसके कारण आज लगभग 60,000 वाहनों का मार्ग बदल दिया गया है जिससे राजधानी दिल्‍ली में प्रदूषण में काफी कमी आई है।
 केन्‍द्रीय मंत्री ने प्रदूषण मुक्त ई-वाहनों के चयन को प्रदूषण का मुकाबला करने की दिशा में सही कदम बताने के साथ ही अपने दैनिक काम काज के लिए ई-वाहन का इस्‍तेमाल करने की प्रतिबद्धता भी व्‍यकत की। का उपयोग अपनी दिनचर्या के हिस्से के रूप में करने की प्रतिबद्धता भी व्यक्त की। नीति आयोग की एक रिपोर्ट के अनुसार, पूरे देश में संयोजित, साझा और इलेक्ट्रिक यात्री गतिशीलता की मदद से भारत 2030 तक ऊर्जा की मांग को 64 प्रतिशत और कार्बन उत्सर्जन को 37 प्रतिशत तक कम कर सकता है।